कोरोना वायरस से बचाव पर कविता | Poem On Prevention From Corona Virus
कविता
कोरोना को मार गिरायें
पल पल हमें जो मार रहे, मुझको हीं हरा रहे,
सभी जन मिलकर उन्हें हरायें,
दें अपनी चट्टानी एकता का परिचय,
मिलकर कोरोना को मार गिरायें।
डरें नहीं कोरोना से कभी ,
हर जन से दो गज की दुरी अपनायें,
कहीं निकलें,करें मास्क का प्रयोग,
अपने हाथों में सेनेटाइजर लगायें।
कोरोना को मार गिरायें
पल पल हमें जो मार रहे, मुझको हीं हरा रहे,
सभी जन मिलकर उन्हें हरायें,
दें अपनी चट्टानी एकता का परिचय,
मिलकर कोरोना को मार गिरायें।
डरें नहीं कोरोना से कभी ,
हर जन से दो गज की दुरी अपनायें,
कहीं निकलें,करें मास्क का प्रयोग,
अपने हाथों में सेनेटाइजर लगायें।
कोरोना से बचाव के उपाय
पियें सभी गर्म पानी सदा,
सुबह शाम गर्म काढ़ा पियें,पिलायें,
करें गर्म पानी फिटकरी का कुल्ला,गरारा,
करें उपयोग नींबू का और संतरा खायें।
सुबह शाम गर्म काढ़ा पियें,पिलायें,
करें गर्म पानी फिटकरी का कुल्ला,गरारा,
करें उपयोग नींबू का और संतरा खायें।
कोरोना का घरेलू उपचार
नहीं रहें खाली पेट कभी,
सुबह-शाम सिंधा नमक संग प्याज खायें,
नहीं करें कहीं कभी नाकारात्मक बातें,
नहीं कभी कोई अफवाह फैलायें।
व्यर्थ के घर से निकलें नहीं बाहर,
गर हो सके कोविड वैक्सीन लगवायें,
बैठें थोड़ी देर धुप में,लें विटामिन डी सभी,
सुबह शाम नाक में सरसो,नारियल तेल लगायें।
सुबह-शाम सिंधा नमक संग प्याज खायें,
नहीं करें कहीं कभी नाकारात्मक बातें,
नहीं कभी कोई अफवाह फैलायें।
व्यर्थ के घर से निकलें नहीं बाहर,
गर हो सके कोविड वैक्सीन लगवायें,
बैठें थोड़ी देर धुप में,लें विटामिन डी सभी,
सुबह शाम नाक में सरसो,नारियल तेल लगायें।
कोरोन्टाईन होने के फायदे
किसी को हो जाये गर सर्दी, खांसी,बुखार,
उन्हें अति शीघ्र डॉक्टर पास ले जायें,
गर है सभी परिस्थितियाँ सामान्य,
खुद घर में कोरोन्टाईन हो जायें।
उन्हें अति शीघ्र डॉक्टर पास ले जायें,
गर है सभी परिस्थितियाँ सामान्य,
खुद घर में कोरोन्टाईन हो जायें।
Coronavirus covid-19 photo download
दुख की घड़ी में दें धैर्य का परिचय,
दुख से कभी नहीं घबड़ायें,
दुख में नहीं अकेले आप,अकेला भी है साथ,
मिलकर संग संग मुस्कुरायें।
अरविन्द अकेला
दुख से कभी नहीं घबड़ायें,
दुख में नहीं अकेले आप,अकेला भी है साथ,
मिलकर संग संग मुस्कुरायें।
अरविन्द अकेला
Read more और पढ़ें:
कोरोना के लिए घर पर ही आवश्यक चिकित्सा Home Remedies For Covid-19
टीकाकरण क्या है | कोरोना वायरस भारत में टीका-कोविड-19 शायरी
कोरोना को मार गिरायें– कोरोना जागरूकता कविता Corona Awareness Poem
0 टिप्पणियाँ