Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना का पुनः आगमन | कोरोना पर कविता | Shayari On Covid-19

कोरोना वाइरस पर शायरी | कोरोना का दर्द कविता

Shayari On Covid-19-image-corona photo

कोरोना और ज़िंदगी कविता

कोरोना का पुनः आगमन
क्यों चैन से जीने
नहीं दे रहे तुम
'कोरोना तुम फिर आ गए'?
सारे त्यौहार देखे तुमने
यूं कहें बर्बाद किया
हम दिन भी मना लिया तुमने
अब तो जाओ अपनी दुनिया
जिंदगी जीना मुहाल किया तुमने
नाते रिश्तेदारों को भी छुड़ाया तुमने
शर्म ना आई तुझको
कोरोना तू फिर आ गया?
इस बार तो परिवार के साथ
ताकतवर हो फिर से आया तू
क्या बिगड़ा हमने तेरा
तबाह कर रखा है तूने

Corona Shayari | Covid-19

बच्चों का कैरियर दांव पर लगा
ऑनलाइन पढ़ाई से भला क्या हो रहा,
नौकरियां गई कितनों की
रोजी रोटी के पड़ गए लाले
पर ए निर्मम कोरोना
सुन ले तो हमारी बात
हमने मास्क डिस्टेंसिंग हाथ धोना
और काढा, कुछ भी छोड़ा नहीं
तुझ पर तो हम विजय पा ही लेंगे
देख लेना तू तुझको हम मार भगाएंगे।
धन्यवाद
अंशु तिवारी पटना

Read more और पढ़ें:

टीकाकरण क्या है | कोरोना वायरस भारत में टीका-कोविड-19 शायरी

Beti ka dard hindi poem-बेटी का दर्द कविता-बेटी पर अत्याचार

बेटी बेची जा रही है-बेटी पर अत्याचार कविता Beti par kavita

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ