Ticker

6/recent/ticker-posts

टीकाकरण क्या है | कोरोना वायरस भारत में टीका-कोविड-19 शायरी

Coronavirus Vaccine | Covid-19 Vaccine

कोरोना टीकाकरण
कोरोना टीकाकरण एक बड़ा वरदान है,
आज सारे जग में, कष्ट में इंसान है।
बड़े दिनों से प्रतीक्षा थी इस टीका की,
खुश खबर सुन, चेहरों पर मुस्कान है।
कोरोना टीकाकरण…

कोरोना वाइरस पर शायरी covid-19 image

कोरोना वायरस टीका कविता

इस महामारी ने खूब रुलाया लोगों को,
पिछले एक साल से आफत में जान है।
सोचने का भी वक्त नहीं देता है कभी,
बीमारियों में यह सबसे बड़ा बेईमान है।
कोरोना टीकाकरण…

वैक्सीन शायरी

आगे आगे महामारी भाग रही है कैसे?
उसके पीछे लगा, चिकित्सा विज्ञान है।
मानना पड़ेगा भारत के वैज्ञानिकों को,
अगर कोई संकट है, तो समाधान है।
कोरोना टीकाकरण…
कभी हार नहीं मानता है आसानी से,
यह मोदी का आधुनिक हिंदुस्तान है।
खुशी की लहर दौड़ पड़ी हर गली में,
अगली पंक्ति में, हर बुजुर्ग इंसान है।
कोरोना टीकाकरण…
किसी को भी, घबराने की जरूरत नहीं है,
अच्छे से चल रहा, देश में अभियान है।
मास्क और सेनिटाइजर अभी नही भूलें,
कोरोना ने फिर मचा दिया घमासान है।
कोरोना टीकाकरण…
प्रमाणित किया जाता है कि यह रचना स्वरचित, मौलिक एवं अप्रकाशित है। इसका सर्वाधिकार कवि/कलमकार के पास सुरक्षित है।
सूबेदार कृष्णदेव प्रसाद सिंह,
जयनगर (मधुबनी) बिहार

राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस | National Immunization Day

बच्चे नहीं हों, गंभीर बीमारियों के शिकार,
इसलिए टीकाकरण है सबसे बड़ा हथियार।
16 मार्च 1995 को शुरुआत हुई थी इसकी,
छोटे बच्चों के मां बाप अवश्य करें विचार।
मेरी पोती तो बिलकुल नहीं डरती टीका से,
करती है इंतजार और सदा रहती है तैयार।
बच्चे नहीं हों…
यह एक राष्ट्रीय संकल्प और अभियान है,
इसको बड़ी गंभीरता से, लेती है सरकार।
मां बाप जागरूक बनें और दूजे को बनाएं,
सारे मिलकर ज्यादा से ज्यादा करें प्रचार।
बच्चे नहीं हों…
इसी दिन वैक्सीन की पहली खुराक मिली,
तभी से यह दिवस बन गया था यादगार।
स्वस्थ बच्चों से घर की खुशी निखरती है,
टीकाकरण से खुशहाल बनता घर परिवार।
बच्चे नहीं हों…
महंगा खिलौना या कपड़ा कुछ भी नहीं है,
टीकाकरण से बेहतर कोई नहीं है उपहार।
अगर करते हैं आप बच्चों से सच्चा प्यार,
तो सुनें आज सिर्फ नन्हे मुन्ने की पुकार।
बच्चे नहीं हों…
प्रमाणित किया जाता है कि यह रचना स्वरचित, मौलिक एवं अप्रकाशित है। इसका सर्वाधिकार कवि/कलमकार के पास सुरक्षित है।
सूबेदार कृष्णदेव प्रसाद सिंह,
नासिक (महाराष्ट्र) जयनगर (मधुबनी) बिहार

कोरोना वाइरस का उपचार

कोरोना जंग जीत
कोरोना जंग जीत खातिर
सभी समय लें डोज।
इम्युनिटी पावर तँगड़ी हो
व्यायाम करें रोज।
लापरवाही से कारोना
सदैव करता वृद्धि।
बससतर्क होकर चलें सभी
रहे सेहत समृध्द।
रात में हल्दी दूध पीयें
झट सुबह करें सैर।
निकले सूरज तू पहले उठ
कतई ना हो देर।
गर हमसब यह करेंगे तभी
होगा बेरापार।भा
भागे-भागे कोरोना जो
सात समन्दर पार।
धन्यवाद।
प्रभाकर सिंह
नवगछिया, भागलपुर
बिहार

अन्य पढ़ें:

मधुमेह के लक्षण कारण और पूर्ण इलाज मधुमेह की रोकथाम Diabetes

दाद खाज खुजली की आयुर्वेदिक दवा | Home Remedy for Itchy Skin

दमा रोग की आयुर्वेदिक दवा जानकारी के लिए यहाँ दबाएँ

बवासीर का आयुर्वेदिक इलाज नुस्खे | Natural Remedies For Piles

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ