बचपन का प्यार शायरी-Hindi Poem For Kids
बचपन की यादें फोटो | Bachpan Ki Yaden Image
नज़्म
वो मेरे बचपन का सामान
वो मेरे बचपन का सामान
वो भोली-भोली सी मुस्कान
वो गौरैया का मीठा गान
वो गुड्डे-गुड़ियों की दूकान
कहां हैं वो सारे सामान
"मैं उनको ढूंढ़ रही हूं"।
वो भोली-भोली सी मुस्कान
वो गौरैया का मीठा गान
वो गुड्डे-गुड़ियों की दूकान
कहां हैं वो सारे सामान
"मैं उनको ढूंढ़ रही हूं"।
बचपन की दोस्ती स्टेटस
वो मेरी दादी मां का प्यार
हमारी ख़ुशियों का संसार
वो जादू जैसी उनकी बात
जिन्हें सुन कट जाती थी रात।
हमारी ख़ुशियों का संसार
वो जादू जैसी उनकी बात
जिन्हें सुन कट जाती थी रात।
Bachpan Ki Shayari
वो मेरे बूढ़े बाबाजान
कहानी और क़िस्सों की खान
ज़माने भर का जिनको ज्ञान
थे हम बच्चों की जैसे जान।
बनाकर बच्चों जैसा भेस
घुमाते थे परियों के देस
कभी पहुंचा देते थे चीन
कभी ले जाते थे जापान।
कहां हैं मेरे बाबा जान
मैं उनको ढूंढ़ रही हूं।
कहानी और क़िस्सों की खान
ज़माने भर का जिनको ज्ञान
थे हम बच्चों की जैसे जान।
बनाकर बच्चों जैसा भेस
घुमाते थे परियों के देस
कभी पहुंचा देते थे चीन
कभी ले जाते थे जापान।
कहां हैं मेरे बाबा जान
मैं उनको ढूंढ़ रही हूं।
School Life Shayari
वो मेरा प्यारा सा स्कूल
शरारत,नन्ही - नन्ही भूल
वो बारिश, काग़ज़ की कश्ती
वो सारे - सारे दिन मस्ती
बनाना बालू पर तस्वीर
वो झूले, चंदा मामा,खीर
वो मेरी सखियों की टोली
मनाना मिलजुल ईद- होली
खेलना लुका - छुपी का खेल
चलाना दिन भर छुक - छुक रेल
रचना गुड़ियों की शादी
वो बचपन और वो आज़ादी
वो गीली मिट्टी से अरमान
कहां हैं वो सारे सामान
मैं उनको ढूंढ़ रही हूं
मैं उनको ढूंढ़ रही हूं।
अतिया नूर
शरारत,नन्ही - नन्ही भूल
वो बारिश, काग़ज़ की कश्ती
वो सारे - सारे दिन मस्ती
बनाना बालू पर तस्वीर
वो झूले, चंदा मामा,खीर
वो मेरी सखियों की टोली
मनाना मिलजुल ईद- होली
खेलना लुका - छुपी का खेल
चलाना दिन भर छुक - छुक रेल
रचना गुड़ियों की शादी
वो बचपन और वो आज़ादी
वो गीली मिट्टी से अरमान
कहां हैं वो सारे सामान
मैं उनको ढूंढ़ रही हूं
मैं उनको ढूंढ़ रही हूं।
अतिया नूर
Read more और पढ़ें:
●बाल कविता हिंदी में | Kids Poem Hindi | Bal Kavita In Hindi
●सुन ना माँ कुछ बातें मेरी-माँ की ममता पर शायरी-Maa shayari
●Top Bachpan Shayari in Hindi बीते हुए बचपन की शायरी बचपन का प्यार शायरी
●वो बचपन की याद पुरानी | बचपन की यादें कविता Bachpan Ki Yaadein Shayari
0 टिप्पणियाँ