Ticker

6/recent/ticker-posts

भाई दिवस पर कविता, शायरी, स्टेटस, कोट्स, एवं शुभकामना संदेश

भाई दिवस पर कविता : भाई बहन का बंधन अनोखा


bhai-diwas-par-kavita-brothers-day-shayari-poetry-in-hindi

भाई दिवस पर भाई के लिए कविता

अनोखा बंधन
भाई बहन का बंधन अनोखा
कभी लड़ाई
तो कभी प्यार,
जग में नहीं,
भाई- बहन सा राजदार।
भाई कभी सखा
तो बहन कभी सखी,
हर बला से 
महफूज रखता भाई
कसूर पे भी समझता,
प्रेम से।
जैसे भी हो हालत 
नहीं बदलता
भाई बहन का प्रेम।
भाई सलामत रहे सदा,
बहन ये देती दुआ,
कितनी भी बेरुखी
हो जाए दुनियां,
भाई हमेशा रहता
प्रेम का पर्याय ।
नहीं बनाया जग ने,
इस अनोखे भाई बहन के
बंधन को
खुद बनाया रब ने।

(स्वरचित)
सविता राज
मुजफ्फरपुर बिहार

Read More और पढ़ें:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ