Ticker

6/recent/ticker-posts

नीरज चोपड़ा टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले मुक्कदर का सिकन्दर

मुक्कदर का सिकन्दर : नीरज चोपड़ा

502वाँ लेख
अमजद खान प्यार करते थे रेखा से।।
रेखा प्यार करतीं थी अमिताभ बच्चन से।।
अमिताभ बच्चन प्यार करते थे राखी से।
राखी प्यार करतीं थी विनोद खन्ना से।।
याद आया कुछ ??
मैं किस फ़िल्म की कहानी की तरफ इशारा कर रहा हूँ ??
क्या ??
याद नहीं आया ??
अरे जनाब-- मैं फ़िल्म मुक्कदर का सिकन्दर की बात कर रहा हूँ।।
यकीनन आप ये भी समझ गए होंगे कि मैं फ़िल्म के माध्यम से किस मुक्कदर के सिकन्दर की बात कर रहा हूँ।।
Tokyo Olympics Gold Medal Winner Niraj Chopra

Tokyo Olympics Gold Medal Winner Niraj Chopra


जी हाँ
मैं आज के मुक्कदर का सिकन्दर रहे-- नीरज चोपड़ा की बात कर रहा हूँ।।
अजीब सी प्रेम कहानी थी उस फिल्म की।।
और अजीब सी कहानी है आज के मुक्कदर के सिंकंदर की।।
माँ-बाप ने मोटापा घटाने के लिए जिम भेजा था
लेकिन स्वर्ण पदक ने उसे भाला फेंकने की कला की तरफ मोड़ दिया।।
तमाम खेलों के जानकार खिलाड़ी को स्वर्ण पदक से नवाजने के लिए भाले ने अपनी ओर खींच लिया -- ये मुक्कदर नहीं तो और क्या है।।
ऐसे ही किस्मत वाले को कहते हैं --- मुक्कदर का सिकन्दर
वही प्रेम है आज मेरी तरफ से।।
आज का मेरा प्यार (लेख) है -- नीरज चोपड़ा के लिए..
और नीरज चोपड़ा का प्यार (पदक) है -- स्व. मिल्खा सिंह जी के लिए।।
और स्व. मिल्खा सिंह जी का सपना था -- अपने इस प्यारे से देश को ओलंपिक स्वर्ण पदक देने के लिए।।
जोकि कल पूरा हुआ -- स्वर्ण विजेता आ0 नीरज चोपड़ा जी की वजह से।।
गज़ब की प्रेम कहानी है ये भी।।
खेल से प्रेम,
स्वर्ण से प्रेम
देश से प्रेम
ऐसा प्रेम, ऐसा उदाहरण एक मुक्कदर का सिकन्दर ही कर सकता है।।
यह एक अदभुत क्षण है, एक अतुलनीय प्रेम है --- देश के लिए।।
तुसी ग्रेट हो -- मुक्कदर के सिकन्दर जी।। तुसी ग्रेट हो।।
आज पूरी दुनिया को आप पर बहुत गर्व है।।
आपने सिर्फ स्वर्ण पदक ही नहीं जीता है --- बल्कि आपने नवोदित खिलाड़ियों के लिए भी एक मार्ग तैयार कर दिया है, सपने देखने का अवसर दे दिया है।।
इसे इत्तेफाक ही कहें कि एक दिन पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी ने भूतपूर्व मुख्यमंत्री आ0 अखिलेश सिंह यादव जी के कथन पर कि इस बार उनकी पार्टी 403 में से 400 सीट लेकर आएगी, --- इस कथन पर व्यंग्य कसते हुए आ0 योगी जी ने कहा था कि सपने देखने चाहिए।। बिना सपना देखे कोई भी हलचल नहीं होती, कोई मंजिल नहीं मिलती।। हर आदमी को सपने देखना चाहिए।।
योगी बाबा आ0 योगी जी का वो आशीर्वाद आ0 अखिलेश जी को न लगकर सीधा आ0 नीरज चोपड़ा जी को लग गया।।
और उनका सपना, देश का सपना, मिल्खा सिंह जी का सपना कल ही पूरा हो गया।।
इसके लिए आ0 योगी जी को भी बहुत बहुत धन्यवाद।।🤪
खैर आ0 नीरज चोपड़ा जी की तरफ से इस देश के सभी मुख्यमंत्रियों और एकमात्र प्रधानमंत्री जी 🤪 से पुनः विनम्र निवेदन है कि लोहा गरम है, मार दीजिये हथौड़ा।।
इस देश के हर युवा खिलाड़ी को चिंतामुक्त करते हुए उन्हें अगले ओलंपिक की तैयारी में लगा दीजिये।।
चिंतामुक्त का मतबल समझ रहे हैं न ??🤪
उन्हें रोजी-रोटी की चिंता न हो।।
और वो जी जान से देश का नाम विदेश में फैला सकें।। हर पदक ला सकें।।
खिलाड़ी का परिवार निश्चिंत रहेगा -- तो 100 साल में एक स्वर्ण नहीं, बल्कि हर ओलंपिक में स्वर्ण आएगा।।
जय हिंद
जय हो स्वर्ण पदक की
502वाँ नमन🙏🏼 -- पंछी
8353974569
7379729757
पूरा नाम व पता👇🏼
ॐ प्रकाश श्रीवास्तव- पंछी
 (Advocate)
रजि0 फ़िल्म राइटर, व्यंग्यकवि, कहानीकार, उपन्यासकार, कार्टूनिस्ट, सिंगर, समाजसेवी, व्यवसायी, एवं प्रोग्राम आयोजक
204, पलटन बाजार, सब्जी मंडी, डाकखाने के बगल, प्रतापगढ़ up
230001

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ