Ticker

6/recent/ticker-posts

ऑनलाइन प्रोग्राम : लघुकथा Online Program Short Story

ऑनलाइन प्रोग्राम : लघुकथा Online Program Short Story

ऑनलाइन प्रोग्राम (लघु कथा)
ऑनलाइन प्रोग्राम Online Program
"मैडम, छब्बीस जनवरी के प्रोग्राम का पैसा पेमेंट करवा दीजिए।
"लेकिन बैंड वाले को तो छब्बीस जनवरी में विद्यालय बुलाया ही नहीं गया था।
"इसमें हमारी कोई गलती नहीं है। शहर के सबसे प्रतिष्ठित प्राइवेट स्कूल में हमारी बैंड पार्टी टीम ही पिछले बारह वर्षों से पंद्रह अगस्त और छब्बीस जनवरी को प्रोग्राम करती रही है। "
"अरे भाई, तुम्हें पता नहीं है कि लॉक डॉउन में प्रोग्राम कराने पर प्रतिबंध था।"
"इसमें हमारी क्या गलती है ?"
"बिना काम के पैसे किस बात का मांग रहे हो।"
"लॉक डाउन में बच्चों के लिए स्कूल भी तो बंद रहा, फिर आप मेरे बच्चों का फीस का बिल किस बात का भेज रहे हो ?"
"वो तो ऑनलाइन क्लास हुआ है, इसलिए फीस देना होगा।"
"ठीक है, पंद्रह अगस्त का एडवांस करवा दीजिए, इस बार हमलोग भी ऑनलाइन प्रोग्राम कर देंगे...।"
बिपिन कुमार चौधरी, (शिक्षक)
कटिहार, बिहार
7717702376
Read More और पढ़ें:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ