Ticker

6/recent/ticker-posts

डायरी में मिल गई उन की निशानी– प्यार की निशानी डायरी शायरी Shayari ki Diary Status

Shayari Ki Diary Download Hindi | शायरी की डायरी लव इमेज

Shayari Ki Diary Download Hindi | शायरी की डायरी लव इमेज

Shayari Ki Diary Motivation | Shayari Ki Diary Love Romantic

ग़ज़ल
डायरी में मिल गई उन की निशानी आज फिर।
छा गई चेहरे पे मेरे शादमानी आज फिर।

बेख़ुदी में हो गई क्या बे - धियानी आज फिर।
लाज़मी है हम से उनकी सरगिरानी आज फिर।

देख कर राअ़नाई उनकीइस क़दर मचला के बस।
बात मेरे दिल ने मेरी इक न मानी आज फिर।

आप की आमद हुई तो दिल ये बोला झूम कर।
लौट आई ज़िन्दगी में रुत सुहानी आज फिर।

आफ़रीं सद आफ़रीं उसने कहा जब देख कर।
मिस्ले ग़ुन्चा खिल उठी ये ज़िन्दगानी आज फिर।

कल हुआ करते थे जिसका दिलनशीं किरदार हम।
याद हम को आ रही है वो कहानी आज फिर।

इस लिए दिल से लगाए फिर रहा हूं फ़ोन को।
लाज़मी है आप की मिसाल आनी आज फिर।

जैसे - तैसे हो गई उनकी मुकम्मल इक ग़ज़ल।
ख़ूब हाँकेंगे वो जम कर लनतरानी आज फिर।

रोते - रोते जब कहा उसने ख़ुदा हाफ़िज़ फ़राज़।
हो गई चेहरे की रंगत ज़ाफ़रानी आज फिर।

चाँद से भी ख़ूबसूरत मिल गया मिसरा फ़राज़।
जम के होगी देख लेना शेअ़र ख़्वानी आज फिर।

सरफ़राज़ हुसैन फ़राज़ पीपलसाना मुरादाबाद

डायरी पर शायरी | Shayari Ki Dayari Sad

Read More और पढ़ें:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ