Ticker

6/recent/ticker-posts

होली में रोमांटिक शायरी Holi Ki Romantic Shayari In Hindi होली की रोमांटिक शायरी

होली में रोमांटिक शायरी | होली की रोमांटिक प्यार भरी शायरी

ग़ज़ल : होली मनाने आ जाना
रंग बदल जाएगा चोली का,
तुम होली मनाने आ जाना!
रंग बदल जाएगा चेहरा का,
तुम होली मनाने आ जाना।
रंग बदल…
मेरे हाथ में है भरी पिचकारी,
तुम खुशियां मनाने आ जाना।
गालों पे लगाऊंगा गुलाल तुझे,
तुम जीवन महकाने आ जाना।
रंग बदल…
बड़ा सुहाना मौसम है होली का,
तुम पायल छमकाने आ जाना।
लाल हो रही है धरती प्यारी ये,
तुम चूड़ियां खनकाने आ जाना।
रंग बदल...
दिन में चमक रही बिंदिया तेरी,
शाम को समां जलाने आ जाना।
बड़े इंतजार बाद फागुन आया है,
पानी में आग लगाने आ जाना।
रंग बदल…
सूबेदार कृष्णदेव प्रसाद सिंह,
जयनगर (मधुबनी) बिहार


होली में रोमांटिक शायरी Holi Ki Romantic Shayari In Hindi

दीदार होली में
अगर हो जाए दिलबर आप का दीदार होली में।
शिफ़ा पा जाए बेशक यह दिल ए बीमार होली में।

सुकून -ए- क़ल्ब की दरकार है तुम को अगर लोगो।
क़िले नफ़रत के कर डालो सभी मिसमार होली में।

समा कुछ और भी रंगीन हो जाए मिरी जानाँ।
सुना दें आप गर पाज़ेब की झंकार होली मे।

जिधर देखो फुहारें हैं अ़बीरों की गुलालों की।
नज़र आते हैं दुल्हन से दरो दीवार होली में।


भुला कर रंजिशें दिल से अगर देखो तो तुम समझो।
मुहब्बत ही मुहब्बत है मिरे दिलदार होली में।

गले मिलकर छिड़क दें जो गुलाले इश्क़ हम उनपर।
निखर जायेंगे उन के और भी रुख़सार होली में।

फ़क़त ये ही तमन्ना है फ़राज़ अब क़ल्बे मुज़तर की।
वतन में हर तरफ़ ख़ुशियों के हों अम्बार होली में।
सरफ़राज़ हुसैन फ़राज़
पीपलसाना मुरादाबाद


होली की जबरदस्त रोमांटिक ग़ज़ल शायरी

ग़ज़ल
है समाँ ख़ुशगवार होली का।
सब पे छाया ख़ुमार होली का।

रंगे उल्फ़त की यह निशानी है।
कैसे उतरे बुख़ार होली का।

वो गले जब मिले तो हम समझे।
उनको था इन्तिज़ार होली का।

उनकी आमद पे मुन्ह़सिर है बस।
सारा दारोमदार होली का।

मिलके आपस में सब रहें यारो।
बस यही तो है सार होली का।

ले के भीगा बदन वो आयें तो।
उन को तौह़फ़ा दूँ यार होली का।

चाहे जितना सताईए हमको।
कम न होगा ख़ुमार होली का।

रंग ख़ुद ही ह़सीन हैं इसके।
मैं क्यों करता सिगार होली का।

जाने कबसे 'फ़राज़'था उन पर।
एक चुम्मा उधार होली का।
सरफ़राज़ हुसैन फ़राज़ मुरादाबाद


होली में रोमांटिक शायरी | होली पर शायरी

कविता
आ रही हुड़दंग की टोली
जमकर खेलेंगे अबीर रंग,
इसबार की होली,
चाहे भिंगे किसी का तन मन,
चाहे किसी की चुनर चोली।
आ रही हुड़दंग...।
है किसी की हिम्मत,
जो मुझको रोक ले,
रोकेगा जो भी मुझको,
चलेगी उसपर नयनों से गोली।
आ रही हुड़दंग...।
सबको प्यार बाँटता है,
यह होली का त्योहार,
आओ थोड़ा समय निकालकर,
करें कुछ हंसी ठिठोली।
आ रही हुड़दंग...।
हम तो हैं तैयार साथियों,
रहो तुम भी अब तैयार,
संभल के रहना गोरी,भौजी,
आ रही हुड़दंग की टोली।
आ रही हुड़दंग...।
अरविन्द अकेला


Romantic Holi Shayari For Husband होली में आयेंगे पिया हमार

अबकी होली में
अबकी होली में,
आयेंगे पिया हमार।

आयेंगे जब होली में,
नाचूँगी, गाऊँगी,
खुशियाँ मनाऊंगी,
करूंगी सोलह श्रींगार।
अबकी होली में...।

जब वे यहाँ आयेंगे,
अपनी सेज सजायेंगे,
करुंगी खूब बातें उनसे,
पहनाउंगी बाहों का हार।
अबकी होली में...।

होली में जब आयेंगें,
गजरा हम लगायेंगे,
बन ठनकर छमकुंगी,
जाऊंगी संग-संग बाजार।
अबकी होली में...।

अबकी जब वे आयेंगे,
छ्प्पन भोज लगायेंगे,
खायेंगे संग-संग उनके,
खिलाउंगी मिठाई बेशुमार।
अबकी होली में...।

नहीं छोड़ेंगे होली में उनको,
करूंगी रंगों की बौछार,
लगाउंगी अबीर गालों पर,
करूंगी वेइन्तहां उनसे प्यार।
अबकी होली में...।
----0---
अरविन्द अकेला, पटना।

@@@

होली की रोमांटिक लव शायरी

ख़ुद की बातें खुद ही जानू, 
खुद ही जानू खुद का हाल
उस नरम हाथों की हथेली,
से ना पाया गाल गुलाल
खुश तो हूं मै बहुत मगर,
अफ़सोस बस इस बात का है
किन हाथों से रंगना चाहा,
किन हाथो से रंगाएं गाल
!!राघवेंद्र!!


होली में रोमांटिक शायरी Holi Ki Romantic Shayari In Hindi होली की रोमांटिक शायरी

मुक्तक - फागुन की आहट Holi Shayari

सुनो न मुझे ऐसा करो न प्यार गुलाल से गुलाबी हो जाये।
आंखो का पिलाओ न जाम भांग से बड़ा शराबी हो जाए।
देखो न हर तरफ छाया बसंत बहार फाल्गुन की आहट।
सारे रंग फिके तेरे गोरे रंग कही दिल न खराबी हो जाए।
श्याम कुंवर भारती
Read More और पढ़ें:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ