खूबसूरत चेहरा शायरी | Khubsurat Chehra shayari
बड़ा खूबसूरत है चेहरा तुम्हारा
मेरा दिल हुआ है दीवाना तुम्हारा
ऐसा लगता है चांद का टुकड़ा हो तुम
बसा है निगाहों में मुखड़ा तुम्हारा
Bada Khoobsurat Hai Chehra Tumhara
Mera Dil Hua Hai Deewana Tumhara
Aisa lagta Hai Chand Ka Tukra Ho Tum
Basa Hai Nigahon Mein Mukhda Tumhara
मुस्कुराता हुआ चेहरा प्यारा शायरी | Muskurata Hua Chehra Love Shayari
तेरा मुस्कुराता हुआ चेहरा प्यारा बहुत है।
अदाओं का तेरी दीवाना बहुत है।
सनम मेरे बीमार दिल के लिए बस,
तेरा एक पल मुस्कुराना बहुत है।
Tera Muskurata Hua Chehra Pyara Bahut Hai
Adaon Ka Teri Deewana Bahut Hai
Sanam Mere Bimar Dil Ke Liye Bus
Tera Ek Pal Muskurana Bahut Hai
मुस्कुराता चेहरा शायरी | Khoobsurat Chehra Shayari in Hindi
हंसता चेहरा शायरी | Shayari on Beautiful Face
ग़ज़ल
फूल से चेहरे पे नख़वत है क़यामत जाने मन।
आप की यह ज़ेबो ज़ीनत है क़यामत जाने मन।
रुत सुहानी धूप धानी शाम भी है सुरमई।
आप से ऐसे में रुख़सत है क़यामत जाने मन।
दिल दुखा कर अपने दीवानों का यूँ बेसाख़्ता।
मुस्कुराने की यह आदत है क़यामत जाने मन।
पुरफ़ितन माहौल में भी राह़तों की आर्ज़ू।
ऐसे आ़लम में यह ह़सरत है क़यामत जाने मन।
फूल से चेहरे पे नख़वत है क़यामत जाने मन।
आप की यह ज़ेबो ज़ीनत है क़यामत जाने मन।
रुत सुहानी धूप धानी शाम भी है सुरमई।
आप से ऐसे में रुख़सत है क़यामत जाने मन।
दिल दुखा कर अपने दीवानों का यूँ बेसाख़्ता।
मुस्कुराने की यह आदत है क़यामत जाने मन।
पुरफ़ितन माहौल में भी राह़तों की आर्ज़ू।
ऐसे आ़लम में यह ह़सरत है क़यामत जाने मन।
कातिलाना अंदाज शायरी | Husn shayari
आप के अन्दाज़ शाही और हम दरवेश से।
आप से चाहत की जुर्रत है क़यामत जाने मन।
आज क़िस्मत ने मिलाया कल बिछड़ जायेंगे हम।
चन्द लम्ह़ों की ये फ़रह़त है क़यामत जाने मन।
गामज़न हैं जो ग़लत रस्तों पे उनको बाख़ुदा।
दौरे ह़ाज़िर में हिदायत है क़यामत जाने मन।
कोई माने या न माने पर हक़ीक़त है फ़राज़।
चाहने वालों से नफ़रत है क़यामत जाने मन।
सरफ़राज़ हुसैन फ़राज़ पीपलसाना मुरादाबाद
बेहतरीन मोहब्बत शायरी के लिए यहाँ दबाएँ
आप से चाहत की जुर्रत है क़यामत जाने मन।
आज क़िस्मत ने मिलाया कल बिछड़ जायेंगे हम।
चन्द लम्ह़ों की ये फ़रह़त है क़यामत जाने मन।
गामज़न हैं जो ग़लत रस्तों पे उनको बाख़ुदा।
दौरे ह़ाज़िर में हिदायत है क़यामत जाने मन।
कोई माने या न माने पर हक़ीक़त है फ़राज़।
चाहने वालों से नफ़रत है क़यामत जाने मन।
सरफ़राज़ हुसैन फ़राज़ पीपलसाना मुरादाबाद
बेहतरीन मोहब्बत शायरी के लिए यहाँ दबाएँ
Read More और पढ़ें:
0 टिप्पणियाँ