तस्वीर की तारीफ शायरी Shayari on Beauty
Beautiful-Shayari On Beauty Image
ग़ज़ल
लुभाती है तेरी अदा प्यारी-प्यारी।
कहीं हो न जाए ख़ता प्यारी-प्यारी।
कहीं हो न जाए ख़ता प्यारी-प्यारी।
चुनर अपने रुख़ से हटा प्यारी-प्यारी।
दिखा अपनी सूरत ज़रा प्यारी -प्यारी।
कभी दिल की मेह़फिल सजा प्यारी-प्यारी।
ग़ज़ल कोई अपनी सुना प्यारी-प्यारी।
तस्वीर की तारीफ शायरी
मेरे यार की आज तस्वीर कोई।
ज़रा ऐ मुसव्विर बना प्यारी-प्यारी।
ज़रा ऐ मुसव्विर बना प्यारी-प्यारी।
खुलें उनकी ज़ुल्फें तो ऐसा गुमाँ हो।
उठी जैसे काली घटा प्यारी-प्यारी।
ऐ क़ासिद पलट आ हुई शाम अब तो।
कोई बात उस की बता प्यारी-प्यारी।
मुझे याद आने लगा मेरा दिलबर।
चली जब से देखो हवा प्यारी - प्यारी।
मेरा यार मुझ को किसी दिन यक़ीनन।
मुहब्बत में देगा दग़ा प्यारी - प्यारी।
Mohabbat Shayari
कभी तो इधर भी मुह़ब्बत से जानम।
नज़र मुस्कुरा कर उठा प्यारी -प्यारी।
नज़र मुस्कुरा कर उठा प्यारी -प्यारी।
न हो जायें पागल ख़ुशी से फ़राज़ हम।
वो जब हम को देगा सज़ा प्यारी -प्यारी।
सरफ़राज़ हुसैन फ़राज़ पीपलसाना मुरादाबाद यू.पी.
Read More और पढ़ें:
0 टिप्पणियाँ