जै छठ माता : छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं | Happy Chhath Puja Wishes In Hindi
सबको प्रियतम का प्यार मिले, भोजन से भरी थाली हो
सबके चेहरे पर प्यारे, अमर प्रेम की लाली हो
खुशियों के फिर दीप जले, सबके घर खुशहाली हो
छठ माता की किरपा से, चारो ओर दिवाली हो।।
बिजेन्द्र कुमार तिवारी
बिजेन्दर बाबू
छठ पर्व की शुभकामनाएं
Happy Chhath Puja Shayari Status
सूर्य के अवतरण को नमन
स्वच्छ एवं सात्विक सुप्रभात
Chhath Puja Shayari Quotes Images
एक सूर्य आसमान में
वक्त का पाबंद है
आता है मुस्कुराता है
अपनी रौशनी से
पृथ्वी को नहाता है
धरती पर कितने सूर्य
उगते और डूबते रहे
उनकी ताप से
पीढ़ियां रौशन हैं
तलाश करें सब
वर्तमान सूर्य की
जिसकी रौशनी से
रौशन रहे सारा जहां
अंधेरे का संताप
वही हरेगा
जिस तरह सूरज
भेदभाव से परे
धरा को प्रकाशित
करता है
तो चलो नमन करें
सूर्य के ताप को!
लता प्रासर
वक्त का पाबंद है
आता है मुस्कुराता है
अपनी रौशनी से
पृथ्वी को नहाता है
धरती पर कितने सूर्य
उगते और डूबते रहे
उनकी ताप से
पीढ़ियां रौशन हैं
तलाश करें सब
वर्तमान सूर्य की
जिसकी रौशनी से
रौशन रहे सारा जहां
अंधेरे का संताप
वही हरेगा
जिस तरह सूरज
भेदभाव से परे
धरा को प्रकाशित
करता है
तो चलो नमन करें
सूर्य के ताप को!
लता प्रासर
Read More और पढ़ें:
0 टिप्पणियाँ