Ticker

6/recent/ticker-posts

Smart Phone Shayari मोबाइल फोन पर कविता, शायरी Poem on Mobile Phone

Smart Phone Shayari मोबाइल फोन पर कविता, शायरी Poem on Mobile Phone


मोबाईल : मोबाइल पर शायरी
आया कलियुग का नया जमाना,
नवविज्ञान का यह नया तराना।
एक आदमी रखे चार मोबाईल,
ईश ने आज विज्ञान को माना।।
एक है मोबाईल कार्य हैं अनेक,
मानव ने इसका किया अभिषेक।
करता काम है मोबाईल यह वही,
मोबाईलधारी का जैसा विवेक।।
कोई ह्वाट्स एप फेसबुक चलाता,
कोई कुटुम्ब यू ट्यूब व इंस्टाग्राम।
बच्चे युवा वृद्ध सब बने आशिक,
आजादी छोड़ सब हुए गुलाम।।
अंतर्जाल है चहूँ ओर यह फैला,
कहीं पर स्वर्ण कहीं पर है मैला।
जिसको जो चाहता वह है लेना,
लेकर जाता वह भर भर थैला।।
आया जबसे मोबाईल जमाना,
चिट्ठी चापाटी अब हुआ रवाना।
देश विदेश समीप हो गए सारे,
पलभर में हर कहीं बतियाना।।
कोई खेलता गेम मोबाईल पर,
किसी का दिनभर नेट चलाना।
मोबाईल से अपराधी पकड़ाता,
मोबाईल से ही है पाठ्य पढ़ाना।।
अरुण दिव्यांश 9504503560
पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना।

Mobile Shayari Status Quotes In Hindi - मोबाइल पर शायरी | मोबाइल फोन पर कविता

मोबाइल
चलो हम बात करते है मोबाइल पर
चलो हम प्यार करते है मोबाइल पर
चलो इकरार करते है मोबाइल पर
चलो तकरार करते है मोबाइल पर
चलो आँखे चार करते है मोबाइल पर
कुछ अपनी सुनाते कुछ तेरी सुनते है
चलो दिल ए हाल कहते है मोबाइल पर
नहीँ अब दूरियाँ मुठी में है दुनियाँ
पल -पल की खबर यार मोबाइल पर
सारे रिश्ते अब पास मोबाइल पर
पापा" मम्मी, दादा, दादी मोबाइल पर
चलो हम प्यार करते है मोबाइल पर
हो रहा प्यार रोमांस भी मोबाइल पर
हो रही शादियां भी यार मोबाइल पर
मिलती नौकरी भी अब मोबाइल पर
जो चाहो खरीद बेच लो मोबाइल पर
चलो हम प्यार करते है मोबाइल पर
स्टुडियो, सिनेमाघर, पोस्ट आफिस
स्कूल, बेंक, रेस्टोरेंट सब मोबाइल पर
पूरा यार बाजार सजा मोबाइल पर
घर बेठे जो चाहे मंगालो मोबाइल पर
चलो यार प्यार करते है मोबाइल पर
मोबाइल का जमाना है
हर कोई इसका दिवाना है
क्या बच्चा क्या बूढ़ा "लक्ष्य"
क्या आदमी क्या जनाना है
निर्दोष लक्ष्य जैन
phone - Mobail Phone Shayari

Read More और पढ़ें:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ