Ticker

6/recent/ticker-posts

शिक्षक कला व साहित्य अकादमी जिला कोरबा का पाक्षिक कार्यक्रम हुआ संपन्न

शिक्षक कला व साहित्य अकादमी जिला कोरबा का पाक्षिक कार्यक्रम हुआ संपन्न

शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ जिला कोरबा के द्वारा शिक्षक एवं छात्रों के लेखन क्षमता को निखारने व मंच प्रदान कर प्रोत्साहित करने के लिए एक ऑनलाइन पाक्षिक कार्यक्रम माह के प्रथम व तृतीय बुधवार को रात 8:00 बजे आयोजित किया जाता है। इस अठारहवीं कड़ी में कवयित्री श्रीमती सरस्वती राजेश साहू के अपने आप पर बीती करुण रस से गीत :
"प्रभु गाज गिरा पिया बिछड़न का,
एक बिजली और गिरा दे।
तड़प रही है आत्मा पल-पल,
मम तन से प्राण उड़ा दे।
प्रस्तुति ने सभी के नेत्रों में नीर भर दिया
वही श्रीमती राम कुमारी देवांगन, श्रीमती रागिनी चौहान, श्री एम पी पटेल, श्रीमती कविता हिमधर, श्रीमती स्मृति मिश्रा, श्री भानु प्रसाद साहू, और बाल कवियों में कु. बबीता साहू, कु. चंदा दीवान, कु. संजना पटेल ने अपने सुमधुर गीत कविता ने सभी को भावविभोर कर दिया।
शिक्षक कला व साहित्य अकादमी जिला कोरबा का पाक्षिक कार्यक्रम हुआ संपन्न
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोपाल प्रसाद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा ने शिक्षक कला व साहित्य अकादमी के कार्यों को सलाम करते हुए शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के हितों पर यह अकादमी कार्य कर सबके प्रतिभा का संचार करने में महती भूमिका बताया और अपने स्वरचित छत्तीसगढ़ी लोकगीत गाकर कार्यक्रम को रोचक बना दिया। विशिष्ट अतिथि श्री कौशलेंद्र पटेल प्रांतीय अध्यक्ष, श्री जितेंद्र कुमार रत्नाकर प्रांतीय संगठन मंत्री, श्री बोधीराम साहू प्रांतीय संयुक्त सचिव, श्री उमेश दुबे महासचिव जांजगीर, कोरिया जिला के अध्यक्ष श्रीमती श्वेता सोनी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। अकादमी के संस्थापक आदरणीय श्री शिवनारायण देवांगन ने कोरबा इकाई के निरंतर कार्य व कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए समस्त पदाधिकारी और सदस्यों को मिलकर हमारे अकादमी को नई ऊंचाई तक पहुंचाने में सबकी भूरी भूरी प्रशंसा की। जिला इकाई कोरबा की अध्यक्षा श्रीमती गीता देवी हिमधर ने अपने स्वागत उद्बोधन में सभी का वंदन अभिनंदन करते हुए कोरबा इकाई के सभी पदाधिकारी व सदस्यों के कार्यों के बारे में बताया और खुशी जाहिर की। अपने शायराना अंदाज में कार्यक्रम का संचालन कर श्रीमती कौशिल्या खुराना ने सबका मन मोह लिया। आभार प्रदर्शन संरक्षक श्री विनोद कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला इकाई कोरबा के महासचिव श्रीमती मधुलिका दुबे, जयप्रकाश साहू महासचिव कोरिया, रिता चटर्जी, वासु कुर्रे, शांति थवाईत, अशोक लोधी, विजयलक्ष्मी मिश्रा, गीता बंजारे, मंजूषा नायर, वेद राम जाटवर, जगन्नाथ हिमधर, द्रौपदी साहू, सविता जायसवाल कोरबा इकाई के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों का सहयोग रहा।
रिपोर्ट द्रोपदी साहु
Read More और पढ़ें:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ