आज करम-व-कर्मा पूजा है! पूजा करो कि धर्मा पूजा है – कर्मा धरमा पर विशेष प्रस्तुति
आज " करम-व-कर्मा पूजा " है!
पूजा करो, कि, " धर्मा पूजा " है!!
" करम " पर्व हमारे भारतवर्ष के कुछ ख़ास राज्यों यानी, झारखण्ड, ओडीशा, पश्चिम-बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, वग़ैरा में भादों या सितम्बर महीने के एकादशी के दिन और कुछ दूसरे स्थानों पर सितम्बर माह के मध्य या आख़िर के दिनों में बड़े जोश-व-ख़रोश से मनाया जाता है!!
" करम " त्यौहार के मौक़े पर हमारे सारे आदिवासी भाई-बहनें, ख़ास कर झारखण्ड और ओडीशा के भाई-बन्धू और सारी बहनें बेहद ख़ुशी-व-शादमानी और महुआ-चुलैया-व-ठर्रा-नोशी से सरशार हो कर या " इश्क-व-मुहब्बत " में सरमस्त और मदमस्त/ मधमस्त या बदमस्त हो कर या पवित्र प्रेम में उपास-व-उपवास रख कर पूजा करने पूजा कराने, पूजा करवाने के बाद ढोल, मांदर, वग़ैरा बजा-बजा कर रक़्स करते हैं
करम-देव-व-देवता " की कृपा से कई बरसों के बाद एक धार्मिक-घराने में सात पुत्रों का जन्म हुआ, जिन के नाम, बिलतरतीब ये हैं :- कर्मा, धर्मा, धनवा, रीझा ( रीझन-देवी का भतार, कर्मा-देवता का अवतार) मंगरा, भँवरा, लीटा!
जब वे सातों भाई जवाँ हुए तो उन भाइयों का विवाह-व-निकाह, " करम-देव " के करम से ऐसे घर में हुआ, जहाँ सात जवान और ख़ूब-सूरत बहनें थीं!!
एक बार अचानक, क़ह़त़ यानी अकाल पड़ा!
खाने-पीने के लाले पड़ गये!
" धर्मा " को छोड़ कर बाक़ी सभी भाई पैसे कमाने के लिए विदेश चले गए!
सात बरसों के बाद, जब वे-लोग पैसे कमा कर वापस अपने गाँव आए तो गाँव के सीमांचल पर उन्होंने सब से पहले " करम-देव " की पूजा-अर्चना की!
उस के बाद वे अपने गाँव की सीमा के भीतर प्रवेश किए!!
वे अपने घर में दाख़िल होने से पहले अपने भाई " धर्मा " से लिपट-लिपट कर ख़ुशी-व-ग़म के मिले-जुले जज़्बात की रौ में बह गये।
उस के बाद उन के साथ गाँव के सारे लोग ढोल, नगाड़े, तबले, मांदर, ताशे,वग़ैरा बजा-बजा कर रक़्स करने लगे।
इस त्यौहार में क़ुदरती पेड़-पौधों की पूजा की जाती है!
" करम " पेड़, करम-पौधे की शाख़ें प्यार से धीरे-धीरे तोड़ी जाती हैं!!
उन डालियों की पूजा करते हुए हम-सब लोग " करम-देव " की पूजा नेक दिल से करते हैं!
" कर्मा-पूजा " के दिन सात तरह के अनाजों की पूजा ज़रूरी समझी जाती है!
उस दिन कुछ लोग उपास-व-उपवास रखना ज़रूरी समझते हैं!
हमलोग " करम-देव " के पुजारी और सौदाई भी हैं!!
" करम-देव " की जय
करम पूजा फोटो Karma Dharma Puja Image |
डाक्टर इन्सान प्रेमनगरी,द्वारा,डॉक्टर रामदास प्रेमी राजकुमार जानी दिलीपकुमार कपूर, डॉक्टर जावेद अशरफ़ कैस फैज अकबराबादीमंजिल,डॉक्टर ख़दीजा नरसिंग ट्रेनिंग होम,राँची हिलसाईड ,इमामबाड़ा रोड,राँची-834001,झारखंड,इन्डिया
0 टिप्पणियाँ