Ticker

6/recent/ticker-posts

करम पूजा, करमा पूजा, करमा-धरमा Karma Puja | Karma Dharma

आज करम-व-कर्मा पूजा है! पूजा करो कि धर्मा पूजा है – कर्मा धरमा पर विशेष प्रस्तुति

आज " करम-व-कर्मा पूजा " है!
पूजा करो, कि, " धर्मा पूजा " है!!
" करम " पर्व हमारे भारतवर्ष के कुछ ख़ास राज्यों यानी, झारखण्ड, ओडीशा, पश्चिम-बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, वग़ैरा में भादों या सितम्बर महीने के एकादशी के दिन और कुछ दूसरे स्थानों पर सितम्बर माह के मध्य या आख़िर के दिनों में बड़े जोश-व-ख़रोश से मनाया जाता है!!
" करम " त्यौहार के मौक़े पर हमारे सारे आदिवासी भाई-बहनें, ख़ास कर झारखण्ड और ओडीशा के भाई-बन्धू और सारी बहनें बेहद ख़ुशी-व-शादमानी और महुआ-चुलैया-व-ठर्रा-नोशी से सरशार हो कर या " इश्क-व-मुहब्बत " में सरमस्त और मदमस्त/ मधमस्त या बदमस्त हो कर या पवित्र प्रेम में उपास-व-उपवास रख कर पूजा करने पूजा कराने, पूजा करवाने के बाद ढोल, मांदर, वग़ैरा बजा-बजा कर रक़्स करते हैं
करम-देव-व-देवता " की कृपा से कई बरसों के बाद एक धार्मिक-घराने में सात पुत्रों का जन्म हुआ, जिन के नाम, बिलतरतीब ये हैं :- कर्मा, धर्मा, धनवा, रीझा ( रीझन-देवी का भतार, कर्मा-देवता का अवतार) मंगरा, भँवरा, लीटा!
जब वे सातों भाई जवाँ हुए तो उन भाइयों का विवाह-व-निकाह, " करम-देव " के करम से ऐसे घर में हुआ, जहाँ सात जवान और ख़ूब-सूरत बहनें थीं!!
एक बार अचानक, क़ह़त़ यानी अकाल पड़ा!
खाने-पीने के लाले पड़ गये!
" धर्मा " को छोड़ कर बाक़ी सभी भाई पैसे कमाने के लिए विदेश चले गए!
सात बरसों के बाद, जब वे-लोग पैसे कमा कर वापस अपने गाँव आए तो गाँव के सीमांचल पर उन्होंने सब से पहले " करम-देव " की पूजा-अर्चना की!
उस के बाद वे अपने गाँव की सीमा के भीतर प्रवेश किए!!
वे अपने घर में दाख़िल होने से पहले अपने भाई " धर्मा " से लिपट-लिपट कर ख़ुशी-व-ग़म के मिले-जुले जज़्बात की रौ में बह गये।
उस के बाद उन के साथ गाँव के सारे लोग ढोल, नगाड़े, तबले, मांदर, ताशे,वग़ैरा बजा-बजा कर रक़्स करने लगे।
इस त्यौहार में क़ुदरती पेड़-पौधों की पूजा की जाती है!
" करम " पेड़, करम-पौधे की शाख़ें प्यार से धीरे-धीरे तोड़ी जाती हैं!!
उन डालियों की पूजा करते हुए हम-सब लोग " करम-देव " की पूजा नेक दिल से करते हैं!
" कर्मा-पूजा " के दिन सात तरह के अनाजों की पूजा ज़रूरी समझी जाती है!
उस दिन कुछ लोग उपास-व-उपवास रखना ज़रूरी समझते हैं!
हमलोग " करम-देव " के पुजारी और सौदाई भी हैं!!
" करम-देव " की जय
करम पूजा, करमा पूजा, करमा-धरमा Karma Puja | Karma Dharma
करम पूजा फोटो Karma Dharma Puja Image

डाक्टर इन्सान प्रेमनगरी,द्वारा,डॉक्टर रामदास प्रेमी राजकुमार जानी दिलीपकुमार कपूर, डॉक्टर जावेद अशरफ़ कैस फैज अकबराबादीमंजिल,डॉक्टर ख़दीजा नरसिंग ट्रेनिंग होम,राँची हिलसाईड ,इमामबाड़ा रोड,राँची-834001,झारखंड,इन्डिया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ