Ticker

6/recent/ticker-posts

किशोर कुमार की जयंती पर कविता Poem On Kishore Kumar's Birth Anniversary

गायक किशोर कुमार गाने सदाबहार : किशोर कुमार की जयंती पर कविता Poem On Kishore Kumar's Birth Anniversary

(पावन जयंती पर कोटि कोटि नमन)
गायक किशोर कुमार, गाने हैं सदाबहार,
हंसमुख चेहरा और सबसे मधुर व्यवहार।
जिस गाने के लिए कोई नहीं होता तैयार,
उस गाने को भी वे कर लेते थे स्वीकार।
गायक किशोर कुमार गानें……
सदा ही वे आगे बढ़ते रहने को सोचते थे,
जिंदगी में कभी किसी से मानी नहीं हार।
उनके गाने के अंदाज ही बड़े निराले होते,
बहुत कम इंसान होते हैं इतने दिलदार।
गायक किशोर कुमार गाने……
हर तरह के गाने को उन्होंने स्वर दिया,
सामने गानों की, लगी रहती थी कतार।
बड़े मजाकिया स्वभाव के थे किशोर दा,
बातों बातों में कर देते, रस की बौछार।
गायक किशोर कुमार गाने…….
किशोर कुमार जब, माइक थाम लेते थे,
उदास मौसम भी, हो जाता था गुलजार।
दर्शकों का बहुत जल्दी दिल जीत लेते थे,
लगता, बिन फागुन के आ गई हो बहार।
गायक किशोर कुमार गाने……
किशोर कुमार की जयंती पर कविता Poem On Kishore Kumar's Birth Anniversary

किशोर कुमार की जयंती पर कविता Poem On Kishore Kumar's Birth Anniversary

“पावन जयंती पर उनको शत शत नमन,
लाख लाख प्रणाम, कोटि कोटि नमस्कार”
सूबेदार कृष्णदेव प्रसाद सिंह,
नासिक (महाराष्ट्र)/
जयनगर (मधुबनी) बिहार
Read More और पढ़ें:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ