राम जन्म भजन लिरिक्स | पॉपुलर राम भजन लिरिक्स
आ जाओ! फिर एक बार
1_मेरे प्रभु! श्रीराम
आ जाओ! फिर एक बार
तुम्हारे भरोसे अब है संसार
अब तुम्हारी ही आस
हम सब की विनती कर लो! स्वीकार
मेरे प्रभु !श्रीराम
आ जाओ! फिर एक बार
सबको तार दो!
मेरे प्रभु! श्रीराम _4
Best Popular Bhajan Lyrics
धैर्य हमारा टूट रहा
चारों ओर करुण क्रंदन से आहत
मन तुमको ढूंढ रहा
मेरे प्रभु !श्रीराम
आ जाओ! फिर एक बार
कर दो जन का उद्धार
हर्षित हो जाए हर घर द्वार
मेरे प्रभु ! श्रीराम_4
सत्संग भजन लिरिक्स इन हिंदी
थोड़ी कृपा दृष्टि हम सब पर कर दो!
हम पर दया की वर्षा कर दो प्रभु
आ जाओ! फिर एक बार
मेरे प्रभु !श्रीराम
चहुं दिशाओं से भय सता रहा प्रभु
सबको निडर बना दो
मेरे प्रभु! श्रीराम_4
श्रीराम भजन लिखी हुई
बन जाओ! उसका अवलंब
सिसक–सिसक सिसकियां भरें दिन–रात
भूख उनकी मिटा दो! प्रभु
आ जाओ! फिर एक बार
मेरे प्रभु राम
सबकी ताकत बन जाओ!
मेरे प्रभु !श्रीराम_4
मेरे प्रभु राम
जन में समरसता भाव जगा जाओ!
मेरे प्रभु राम
एक बार फिर आ जाओ!
मेरे प्रभु !श्रीराम_4
(मौलिक रचना)
चेतना चितेरी, प्रयागराज
24/4/2021,11:52pm
Read more और पढ़ें:
●श्री राम भगवान के भोजपुरी भजन Ram Bhajan Lyrics In Bhojpuri
●श्री राम भगवान के भजन आरती हिंदी में Ram Bhajan Lyrics in Hindi
मैया सिद्धिदात्री वंदना | माँ सिद्धिदात्री आरती Siddhidatri
नवरात्रि माँ दुर्गा स्टेटस हिंदी में Happy Navratri Wishes in Hindi
देवी का असली रूप-नवरात्रि स्टेटस हिंदी Happy Navratri Wishes Hindi
घर आओ माता-नवरात्रि स्टेटस हिंदी Happy Navratri Wishes Hindi
मात भवानी जग कल्याणी, शुभ नवरात्रि शायरी Navratri Wishes in Hindi
0 टिप्पणियाँ