Ticker

6/recent/ticker-posts

नांमाकन प्रवेशोत्सव स्कूल चलो अभियान स्लोगन शिक्षा पर स्लोगन

स्कूल चलो अभियान इन हिंदी | महिला शिक्षा पर स्लोगन

slogan on education.webp

बालिका शिक्षा पर स्लोगन

नांमाकन प्रवेशोत्सव

आओ बच्चों मेरे
खुल गये स्कूल तेरे,
अभिभावक को साथ में लाओ
आओ विद्यालय में नामांकन कराओ।

स्कूल चलो अभियान स्लोगन विशेष नामांकन अभियान

बहुत दिनों से था कोरोना महामारी
छुट गई तुम सब बच्चों की पढ़ाई,
अब स्कूल आने की कर लो तैयारी
आओ विद्यालय में नामांकन है जारी,
जब स्कूल के लिए घर से निकलेगा
हाथ में सेनिटाइजर,मुॅ॑ह में मास्क रहेगा,
बैठना एक मीटर की दूरी पर
सेनिटाइजर लगाकर
हाथ पैर धोकर कर खाना,
अभिभावक को साथ में लाना
आओ बच्चों मेरे-----------2
खाओ अभिभावक--------2।
मैं रोज आती हूॅ॑ स्कूल ,तुम भी आओ
आओ शिक्षा का दीपक जलाओ,
तुम आओ संग में बहन को भी लाओ
बहन के अंदर शिक्षा की रोशनी जलाओ,
रोज आओ स्कूल
शिक्षा पाओ जरूर,
अभिभावक को साथ में लेकर आओ
आओ विद्यालय --------2
आओ बच्चो -------------2।
पढ़ाई सबके लिए है जरुरी
जैसे मृग के लिए है कस्तूरी,
पढ़ो पढ़-लिखकर कुछ बनकर दिखाओ
और स्वयं की पहचान बनाओ ,
आओ पढो लिखो
और आगे बढो
जल्दी आओ,
आओ विद्यालय में ---------2।
आओ बच्चों मेरे----------2।
बच्चों पढ़ाई है तेरे लिए लाभकारी
पढ़ोगे तब बढ़ेगी अच्छी जानकारी,
तेरे लिए सही स्कूल है सरकारी
जो पढ़ते हैं वहीं बनते हैं बड़े अधिकारी,
आओ सब बच्चे मिलकर
खेलो गाओ झूम -झूम कर,
खूशियाॅ॑ मनाओ
आओ विद्यालय ---------2।
आओ बच्चों----------
बाबू तुमसब हो देश के भविष्य
कराओ नांमाकन न लगेगी कोई फीस,
सरकार ने करदी है निःशुल्क शिक्षा
कराओ नांमाकन तब होगी परीक्षा,
आकर हमसे पूछो
फिर अपने से लिखो
बढ़ेगी जानकारी
आओ विद्यालय में नांमांकन है जारी,
आओ बच्चों मेरे
स्कूल खूल गये तेरे,
अभिभावक के साथ तुम आओ
आकर विद्यालय में नामांकन कराओ।
नीतू रानी,
पूर्णियाॅ॑ बिहार
Read More और पढ़ें:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ