Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रेरणादायक शायरी | प्रेरणादायक विचार | Motivational shayari

गुण संतोष बड़ा निराला है, प्रेरणादायक कविता

motivational shayari image

Motivational Quotes In Hindi

गुण संतोष बड़ा निराला है

दुनिया में, गुण संतोष बड़ा निराला है,
संतोष, सुधारस अमृत भरा प्याला है।
जिसकी आत्म में, यह गुण समा गया,
उसके जीवन में, उजाला ही उजाला है।
दुनिया में, गुण…

Prernadayak Shayari

प्रेरणादायक शायरी प्रेरणादायक विचार

वह सफलता की बुलंदियों पर पहुंचा है,
जिसने अपने हृदय में इसको पाला है।
संतोष के आगे हर धन धूल समान है,
इसने डगमगाते कदमों को संभाला है।
दुनिया में, गुण…
संतोष सकारात्मक सोच की पहचान है,
इसने आने वाली मुसीबतों को टाला है।
अनैतिक व गैर कानूनी काम से बचाता,
विनाश के द्वार पर लगा देता ताला है।
दुनिया में, गुण…
प्रमाणित किया जाता है कि यह रचना स्वरचित, मौलिक एवं अप्रकाशित है। इसका सर्वाधिकार कवि/कलमकार के पास सुरक्षित है।
सूबेदार कृष्णदेव प्रसाद सिंह,
नासिक (महाराष्ट्र) जयनगर (मधुबनी) बिहार

ऐसे संतोष मिलता है Motivational Shayari

ऐसे संतोष मिलता है
बच्चों को खेलने, कूदने और पढ़ने से,
बुजुर्गों को भगवान का भजन करने से,
युवकों को मेहनत और काम करने से,
सिपाहियों को सीमा की रक्षा करने से,
मन को बहुत ज्यादा संतोष मिलता है।
ऐसे संतोष मिलता है…

नेता पर शायरी | झूठे नेताओं पर शायरी | भ्रष्टाचार पर शायरी

नेताओं को सदा नए नए वादे करने से,
पुराने वादे को तोड़ने व झूठ बोलने से,
जनता और देश का का माल लुटने से,
भ्रष्टाचार की गंगा में डुबकी लगाने से,
मन को बहुत ज्यादा संतोष मिलता है।
ऐसे संतोष मिलता है…
कवियों/लेखकों को नई रचना लिखने से,
पाठकों को नई नई कहानी को पढ़ने से,
गायकों को मधुर सुरीले तराने छेड़ने से,
बाजे वालों को नए नए साज बजाने से,
मन को बहुत ज्यादा संतोष मिलता है।
ऐसे संतोष मिलता है…

पंडित पुजारियों पर शायरी

पंडित और पुजारियों को पूजा करने से,
स्त्रियों को सजने, संवरने और गहने से,
परोपकारी को भलाई के काम करने से,
अनेकानेक ऐसे काम, जिसको करने से,
मन को बहुत ज्यादा संतोष मिलता है।
ऐसे संतोष मिलता है…
प्रमाणित किया जाता है कि यह रचना स्वरचित, मौलिक एवं अप्रकाशित है। इसका सर्वाधिकार कवि/कलमकार के पास सुरक्षित है।
सूबेदार कृष्णदेव प्रसाद सिंह,
नासिक (महाराष्ट्र) जयनगर (मधुबनी) बिहार
Read More और पढ़ें:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ