Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

रोशन इब्तिदा शायरी-प्रेरणात्मक शायरी-संघर्ष शायरी इन हिंदी

इल्मो हिकमत का दिया शायरी | उत्साह शायरी

उत्साह शायरी - संघर्ष शायरी इन हिंदी

जोशीली शायरी इन हिंदी

ग़ज़ल

इब्तिदा के साथ अपनी इन्तिहा रोशन करें।
इल्मो ह़िकमत का अगर हम इक दिया रोशन करें।

या ख़ुदा यह ही तमन्ना है हमारी हर घड़ी।
वो शुआ़एँ दे जो दिल का आईना रोशन करें।

आप भी आ कर जला दीजे कभी कोई चराग़।
हम कहाँ तक ख़ुद ही अपना मक़बरा रोशन करें।

जिस तरफ़ भी देखिए है तीरगी पसरी हुई।
किस तरह हम ज़िन्दगी का फ़लसफ़ा रोशन करें।

संघर्ष शायरी इन हिंदी

हम चराग़ों की तरह जलते रहेंगे उम्र भर।
जितनी चाहें आप उतनी मर्तबा रोशन करे।

शमअ़ उल्फ़त की जला कर कूचा-ए दिलदार में।
ज़ुल्मतों में गुम है जो, वो रास्ता रोशन करें।

हो चुकी ह़द नफ़रतों की आओ हम मिलकर फ़राज़। 
उल्फ़तों का दोस्ती का सिलसिला रोशन करे।

सरफ़राज़ हुसैन फ़राज़ पीपलसाना मुरादाबाद

Read More और पढ़ें:

खूबसूरत चेहरे पर शायरी के लिए यहाँ दबाएँ

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ