जीवन भर दोहरा सकें, ऐसी एक कहानी दे जाते हैं हमें आंसू
यादों की लुपा-छुपी में
हमारा मन निरंतर ढ़लता है
आंसू ही याद दिलाते हैं हमें, बीते हुए पल की
जीवन भर दोहरा सकें, ऐसी एक कहानी दे जाते है हमें आंसू।
सुख और दुःख तो सज्जनों
हमारे जीवन रूपी नदिया के दो किनारे हैं
हम अपनी स्मृतियों में कभी-कभी खो जाते हैं
जीवन भर दोहरा सकें, ऐसी एक कहानी दे जाते है हमें आंसू।
जो व्यक्ति कभी वेदना न जाना अपने जीवन में
उसे जीवन जीने की कला न आया
दुःख तो चार दिन का मेहमान है, फिर भी
जीवन भर दोहरा सकें, ऐसी एक कहानी दे जाते है हमें आंसू।
हमारी जिंदगी के हर मोड़ पर संघर्ष है
हर एक मुस्कान पर हजारों परेशानी भी हैं
संभलकर चलते हुए भी हम फिसल जाते हैं
जीवन भर दोहरा सकें, ऐसी एक कहानी दे जाते हैं हमें आंसू।
ना शिकवा है और ना ही शिकायत है
कभी हंसना, कभी रोना जिंदगी की कहानी है
मुझे गीला नही है ज़माने से कोई, पर
जीवन भर दोहरा सकें, ऐसी एक कहानी दे जाते हैं हमें आंसू।
वक्त से मेरा एक दरख़्वास्त है
जितने भी तूने हमें जख्म दिये हैं
उसे हम भूल जाएं, ऐसा हुनर दे दे
जीवन भर दोहरा सकें, ऐसी एक कहानी दे जाते हैं हमें आंसू।
नूतन लाल साहू
0 टिप्पणियाँ