Ticker

6/recent/ticker-posts

घर की मुर्गी दाल बराबर : हिन्दी कविता

घर की मुर्गी दाल बराबर : हिन्दी कविता

सुमन मेहरोत्रा

घर की मुर्गी दाल बराबर

जिंदगी को सुबह की रोशनी चाहिए।
इंसान को वक्त की पहचान चाहिए।
 गम के सायों में छिपी हो तस्वीर -----
 फितरत है हर दिल में कद्र चाहिए।

आज पहले -सी गर्म जोशी कहाॅं मिलती?
हर साये में स्वार्थ की गंध ही महकती।
फिर भी रिश्ते की डोर को सॅंभाले हुए ----
घर की मुर्गी दाल बराबर कद्र कहाॅं झलकती?

पढ़े लिखे माॅं बाप भी हो जाते बेकार।
 बच्चों के खातिर तन, मन, धन दिया वार।
घर की मुर्गी दाल बराबर ठोकर खाते-
बिन पैसे कद्र नहीं दूर हो गया उनका प्यार।

माता पिता को सम्मान देने की बात।
पन्नों को स्याही से उलटने की घात।
भूल जाते उन्होंने कितना श्रम किया -
फर्ज अदा किया बिताए दिन रात।

कद्र इंसान की नहीं आज तो धन की।
कद्र रिश्ते में नहीं है अब तो मन की।
मतलब की बात ही समझ आती है -----
 घर की मुर्गी दाल बराबर बुद्धि भ्रष्ट बूढ़ों की।

   स्वरचित
डॉ सुमन मेहरोत्रा,
 मुजफ्फरपुर,बिहार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ