अच्छे वक्त का इंतजार, हर किसी को रहता है : इंतज़ार पर कविता
अच्छे वक्त का इंतजार, हर किसी को रहता है
महिमा बहुत है वक्त की
ये कोई नयी बात नही है
जग वालों सब कोई सुन लो
अच्छे वक्त का इंतजार,हर किसी को रहता है।
सपनों की ये सतरंगी दुनिया है
इसी दुनिया में ही जिंदगी जीना है
जीवन में मानसिक शांति के लिए
अच्छे वक्त का इंतजार,हर किसी को रहता है।
गुजरा हुआ वक्त,कभी लौटकर नही आता
मुश्किल वक्त में सब्र करना ही पड़ेगा
वक्त ने हमारा काम बिगाड़ा है तो वो ही बनाएगा
अच्छे वक्त का इंतजार,हर किसी को रहता है।
दिन की शुरुआत से ही भागदौड़ शुरू हो जाती है
कब देखोगे खुद के मन को आईने में
इंतजार करते_ करते, कही वक्त न निकल जाएं
अच्छे वक्त का इंतजार,हर किसी को रहता है।
ये जिंदगी तुझे मैं क्या कहूं
अनजानी राहों में भटकने न देना
जीवन में कदम थमने से पहले
अच्छे वक्त का इंतजार,हर किसी को रहता है।
एक बात मैं अवश्य ही कहूंगा
ज्यादा इंतजार हमारे लिए घातक है
कोई भी दिनऔर पल अशुभ नही होती फिर भी
अच्छे वक्त का इंतजार,हर किसी को रहता है।
नूतन लाल साहू
0 टिप्पणियाँ