ज़िंदगी में हर काम के लिए समय का बड़ा महत्व है!
जिंदगी में हर काम के लिए समय का बड़ा महत्व है! बचपन में मुझे पतंग उड़ाने का शौक था! मैं चाहता था कि मेरी पतंग सबसे ऊंचाई पर उड़े, लेकिन इसके लिए ढेर सारे धागों की जरूरत पड़ती थी! धागा खरीदने के लिए पैसों की तो कमी नहीं थी, लेकिन इसके लिए दुकान जाना पड़ता था! लेकिन गांव में ऐसी कोई दुकान नहीं थी जहां की धागा बिकता हो! इसके लिए घर से 3 किलोमीटर दूर महुआ बाजार जाना होता था!
क्योंकि मेरी उम्र बहुत कम थी इसलिए घर से अकेले बाजार जाने की इजाजत नहीं थी! इसलिए बचपन में अक्सर पतंग बनाने का सामान और धागों की कमी रहती थी!
आज मैं हर दिन घर से 25 किलोमीटर दूरी का सफ़र तय करता हूं जिसमें रास्ते में कई बड़े बाजार पड़ते हैं, जिससे अगर मैं चाहूं तो ढेर सारा धागा खरीद सकता हूं और बनी बनाई पतंग भी! आज मेरे पास पैसों की भी कोई कमी नहीं है! लेकिन आज मेरी उम्र इतनी हो गई है कि अब पतंग उड़ाने का शौक नहीं! अब मेरी ज़िंदगी में पतंग की ज़रूरत नहीं रही! अब मेरे शौक़ और मेरी ज़रूरतें कुछ और ही हैं!
प्रेमनाथ बिस्मिल
11 सितंबर 2024
शाम, 08:05 मिनट
0 टिप्पणियाँ