मशहूर शायर अहमद निसार को साहित्य का श्रेष्ठ पुरस्कार
— एम आई ज़ाहिर
8112236339
धनबाद: जदीद लबों लहजे के मशहूर शायर अहमद निसार को हिंदुस्तान के झारखंड के धनबाद की इंडिगो क्लब की ओर से 2023 का श्रेष्ठ पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। क्लब की ओर से 06 अक्टूबर को रेलवे आडिटोरियम, धनबाद में आयोज्य इसरो के वैज्ञानिकों के नाम मुशायरा व कवि सम्मेलन में उन्हें साहित्य में बेहतर योगदान के लिए यह पुरस्कार दिया जाएगा।
अहमद निसार |
अहमद निसार के अब तक चार ग़ज़ल संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं। वे त्रैमासिक साहित्यिक उर्दू पत्रिका " आलमी फलक " के संपादक हैं, जो एक बुक सीरीज है। हाल ही में आलमी फलक का कथाकार शमोएल अहमद विशेषांक प्रकाशित हुआ है,जो साहित्यिक हलक़ों में बहुत पसंद किया गया है।
आलमी फ़लक के शमोएल अहमद विशेषांक को पाकिस्तान के वर्ल्ड व्यू पब्लिशर्स, लाहौर ने भी प्रकाशित किया है।
अहमद निसार के यह सभी ग़ज़ल संग्रह " बर्गे--उम्मीद ", " हवा के हाथ ", " मौसम खिलाफ था ", और " सरहाने मीर के " नेशनल काउंसिल प्रमोशन ऑफ उर्दू लैंग्वेज दिल्ली के आर्थिक सहयोग से प्रकाशित हुए हैं।
अहमद निसार की रचनाएं देश-विदेश की प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं।
निसार को अब तक बिहार उर्दू एकाडमी ने दो पुस्तकों और यूपी उर्दू एकाडमी ने एक पुस्तक पर अवार्ड से नवाज़ा है।
0 टिप्पणियाँ