Ticker

6/recent/ticker-posts

लोकसभा से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर | Important Questions and Answers Related to Lok Sabha

लोकसभा से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर | Important Questions and Answers Related to Lok Sabha

इस पोस्ट में पढ़िए लोकसभा से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर हिंदी में। यह प्रश्नोत्तरी सभी प्रकार के प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए अति आवश्यक हैं।


( 1 ) 1971 की जनगणना के अनुसार लोकसभा में सीटों का आवंटन किस वर्ष तक यथावत रहेगा?

उत्तर ✓ 2026 तक

( 2 ) अविश्वास प्रस्ताव किस सदन में लाया जाता है?

उत्तर ✓ लोकसभा

( 3 ) अस्थाई लोकसभा अध्यक्ष को क्या कहते हैं?

उत्तर ✓ प्रोटेम स्पीकर

( 4 ) कितने दिनों तक अनुपस्थित रहने पर लोकसभा के सदस्य की सदस्यता समाप्त हो जाती है?

उत्तर ✓ 2 माह या 60 दिन तक

( 5 ) किस अवस्था में संसद लोकसभा का कार्यकाल बढ़ा सकती है?

उत्तर ✓ आपातकाल की स्थिति में


( 6 ) किस राज्य में सबसे अधिक लोकसभा सीटें हैं?

उत्तर ✓ उत्तर प्रदेश

( 7 ) किस वर्ष लोकसभा का कार्यकाल एक-एक करके दो बार बढ़ाया गया?

उत्तर ✓ 1976 में

( 8 ) किस विधेयक को केवल लोकसभा ही पारित करती है?

उत्तर ✓ वित्त विधेयक 

( 9 ) किस संविधान संशोधन द्वारा मत देने की निम्नतम आयु 18 वर्ष की की गई थी?

उत्तर ✓ 61 वें संविधान संशोधन अधिनियम 1989

( 10 ) किस समिति का पदेन अध्यक्ष लोकसभा अध्यक्ष होता है?

उत्तर ✓ नियम समिति

( 11) जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित सदन को क्या कहते हैं?

उत्तर ✓ लोकसभा


( 12) निर्णायक मत देने का अधिकार किसको है?

उत्तर ✓ लोकसभा अध्यक्ष को

( 13 ) प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति कौन करता है?

उत्तर ✓ राष्ट्रपति

( 14 ) बजट किसके द्वारा पारित किया जाता है?

उत्तर ✓ लोकसभा द्वारा

( 15 ) भारत की प्रथम महिला लोकसभा अध्यक्ष कौन है?

उत्तर ✓ श्रीमति मीरा कुमार

( 16 ) भारत के प्रथम लोकसभा अध्यक्ष कौन थे?

उत्तर ✓ जीवी मावलंकर

( 17 ) भारत के राष्ट्रपति किस की अनुशंसा पर लोकसभा को भंग कर सकते हैं?

उत्तर ✓ प्रधानमंत्री की सलाह पर


( 18 ) भारत में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र कौन सा है?

उत्तर ✓ लद्दाख जम्मू कश्मीर

( 19 ) भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत लोकसभा की संरचना की गई है?

उत्तर ✓ अनुच्छेद 81

( 20 ) भारतीय संसद का निम्न सदन किसे कहा जाता है?

उत्तर ✓ लोकसभा 

( 21 ) भारतीय संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता कौन करता है?

उत्तर ✓ लोकसभा अध्यक्ष

( 22 ) मंत्रिपरिषद किसके प्रति उत्तरदाई होती है?

उत्तर ✓ लोकसभा के

( 23 ) राजनीतिक शब्दावली में शून्यकाल का अर्थ क्या है?

उत्तर ✓ प्रश्नोत्तर सत्र


(24 ) राष्ट्रपति एंग्लो भारतीय समुदाय के कितने प्रतिनिधियों को लोकसभा में नामित कर सकता है।?

उत्तर ✓ २ प्रतिनिधियों को

( 24) राष्ट्र मंडल अध्यक्ष के सम्मेलन का पदेन महासचिव कौन होता है?

उत्तर ✓ लोकसभा महासचिव

( 25 ) लोकसभा अध्यक्ष अपना त्यागपत्र किसे देता है?

उत्तर ✓ लोकसभा उपाध्यक्ष को

( 26 ) लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव कौन करता है?

उत्तर ✓ लोकसभा सदस्य

( 27 ) लोकसभा का कार्यकाल 5 वर्ष से अधिक किस अवस्था में बढ़ाया जा सकता है?

उत्तर ✓ जब राष्ट्रीय आपातकाल लागू हो

( 28 ) लोकसभा का जनक किसे माना जाता है?

उत्तर ✓ जीवी मावलंकर

( 29) लोकसभा का सचिवालय किससे नियंत्रित होता है?

उत्तर ✓ लोकसभा अध्यक्ष


( 30 ) लोकसभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?

उत्तर ✓ 25 वर्ष राज्य सभा 30 वर्ष

( 31 ) लोकसभा का सामान्यतः कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?

उत्तर ✓ 5 वर्ष

( 32 ) लोकसभा के अध्यक्ष या उपाध्यक्ष की अनुपस्थिति में लोक सभा की अध्यक्षता कौन करता है?

उत्तर ✓ लोकसभा का वरिष्ठतम सदस्य

( 33 ) लोक सभा के बैठक की अंतिम तिथि तथा दूसरी बैठक की प्रथम तिथि के बीच कितने समय से अधिक का अंतराल नहीं होना चाहिए?

उत्तर ✓ 6 माह

( 34 ) लोकसभा के लिए प्रथम आम चुनाव कब हुआ था?

उत्तर ✓ 1952 में

( 35 ) लोकसभा महासचिव की नियुक्ति कौन करता है?

उत्तर ✓ लोक सभा स्पीकर


( 36 ) लोकसभा में अनुसूचित जनजातियों के लिए कितनी सीटें आरक्षित है?

उत्तर ✓ 47 सीटें

( 37 ) लोकसभा में अनुसूचित जातियों के लिए कितनी सीटें आरक्षित है?

उत्तर ✓ २4 सीटें

( 38 ) लोकसभा में किस आधार पर सीटें आवंटित की गई है?

उत्तर ✓ जनसंख्या के आधार पर

( 39 ) लोकसभा में किसी विधेयक को धन विधेयक के रूप में कौन प्रमाणित करता है?

उत्तर ✓ लोकसभा अध्यक्ष

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ