Ticker

6/recent/ticker-posts

भक्ति गीत : स्वतंत्रता दिवस पर भोलेनाथ

भक्ति गीत : स्वतंत्रता दिवस पर भोलेनाथ

bhakti-geet-swatantrata-diwas-par-bholenath

Bhakti Geet Swatantrata Diwas Par Bholenath


ॐ नमः शिवाय
बाबा जब तिरंगा झंडा फहराए हवा में,
केवल एकबार डमरू अपना बजा देना।
हम भारतीयों को, निराश नहीं करना,
कैलाशपति त्रिशूल अपना चमका देना।
बाबा जब तिरंगा झंडा……….

हमको तुम्हारी महिमा पर बड़ा गर्व है,
15 अगस्त हमारा एक राष्ट्रीय पर्व है।
किसी भी अनहोनी को होने मत देना,
कैलाश से ही कृपा अपनी बरसा देना।
बाबा जब तिरंगा झंडा…………

तेरी जटा, सदा शोभित है गंगा मैया,
पार लगा देना, हमारी आजादी नैया।
खोज खोजकर मैं फल फूल चढ़ाऊंगा,
नील गगन को तुम नीचे झुका देना।
बाबा जब तिरंगा झंडा……….

ॐ नमः शिवाय, हे ॐ नमः शिवाय,
स्वामी होना, भारत देश पर सहाय।
स्वतंत्रता हमारी, आत्मा से प्यारी है,
हिंद चमन में सारे पुष्प खिला देना 
बाबा जब तिरंगा झंडा…………

प्रमाणित किया जाता है कि यह रचना स्वरचित, मौलिक एवं अप्रकाशित है। इसका सर्वाधिकार कवि/कलमकार के पास सुरक्षित है।
सूबेदार कृष्णदेव प्रसाद सिंह,
जयनगर (मधुबन) बिहार/
नासिक (महाराष्ट्र )

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ