Ticker

6/recent/ticker-posts

भक्ति गीत : सूर्यदेव स्वतंत्रता दिवस पर

भक्ति गीत : सूर्यदेव स्वतंत्रता दिवस पर


bhakti-geet-surya-dev-swatantrata-diwas-par

Bhakti Geet Surya Dev Swatantrata Diwas Par

ॐ श्री भास्कराय नमः
हम भारतीयों का स्वतंत्रता दिवस आ रहा है,
सूर्यदेव तुम गुलाबी गुलाबी धूप खिला देना।
सावन मास है, रिमझिम रिमझिम होती वर्षा,
इंद्रदेव को बोलकर, तुम मेघ को रुकवा देना।
हम भारतीयों का………….

मैं अपने लिए तुमसे कभी कुछ नहीं मांगता,
पर तेरी महिमा और कृपा को, बहुत मानता।
भारत भूमि को उस दिन सुरक्षित रखना देव,
मंडराते काले बादलों को, तुम दूर भगा देना।
हम भारतीयों का…………

देख लेना कैसे चमकता है दिल्ली लालकिला,
कमल के फूल जैसा, लगता है खिला खिला।
वहीं पर मुख्य समारोह आयोजित होता देव,
सारे जग को तुम, शक्ति अपनी दिखा देना।
हम भारतीयों का…………..

होने नहीं देना वहां पर, थोड़ा सा भी अंधेरा,
लगे अभी अभी निकला है तेरा स्वर्ण सबेरा।
अपनी किरणों से सजा देना भारत देश सारा,
अपने आशीष से तुम तिरंगा को फहरा देना।
हम भारतीयों का…………..

प्रमाणित किया जाता है कि यह रचना स्वरचित, मौलिक एवं अप्रकाशित है। इसका सर्वाधिकार कवि/कलमकार के पास सुरक्षित है।
सूबेदार कृष्णदेव प्रसाद सिंह,
जयनगर (मधुबनी) बिहार/
नासिक (महाराष्ट्र)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ