Ticker

6/recent/ticker-posts

विश्व कैंसर दिवस पर कविता Vishva Cancer Divas Poem in Hindi

World Cancer Day Poem in Hindi | विश्व कैंसर दिवस पर कविता

विश्व कैंसर दिवस
(04 फरवरी को हर हाल)
(कविता)
(उपचार से बचाव बेहतर होता है।)
(Prevention is better than cure)

विश्व कैंसर दिवस सबको करता सावधान,
निश्चित अवधि पर जांच में है समाधान।
जब यह रोग अपनी सीमा कर जाता पार,
फिर किसी के जीवन में ले आता तूफान।
विश्व कैंसर दिवस………..

जब कोई इंसान होता है कैंसर का शिकार,
इलाज से पहले ही, वह मान लेता है हार।
डरने घबराने से बात बहुत बिगड़ जाती है,
मौत से पूर्व ही, बार बार मरता है इंसान।
विश्व कैंसर दिवस………….

मानव शरीर में जब इसकी होती शुरुआत,
सही इलाज से आसानी से बनती है बात।
देरी होने पर, यह अनियंत्रित हो जाता है,
तब रोकने पर भी, रुकता नहीं है शैतान।
विश्व कैंसर दिवस…………

चिकित्सा विज्ञान जग को देता है सलाह,
समय समय पर सबको करता है आगाह।
बचाव ही किसी रोग का बेहतर इलाज है,
विश्व स्वास्थ्य संगठन, देता पूरा ध्यान।
विश्व कैंसर दिवस…………

अब बहुत रोगियों को, मिल जाती मुक्ति,
नित दिन बढ़ रही है, विज्ञान की शक्ति।
नई नई औषधियों का हो रहा अनुसंधान,
उदास चेहरों पर फिर लौट रही मुस्कान।
विश्व कैंसर दिवस………….
प्रमाणित किया जाता है कि यह रचना स्वरचित, मौलिक एवं अप्रकाशित है। इसका सर्वाधिकार कवि/कलमकार के पास सुरक्षित है।
सूबेदार कृष्णदेव प्रसाद सिंह,
जयनगर (मधुबनी) बिहार/
नासिक (महाराष्ट्र)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ