Ticker

6/recent/ticker-posts

अन्नपूर्णा माता की आरती हिंदी में | अन्नपूर्णा माता के भजन

Annpurna Mata Ki Aarti | Mata Annpurna Bhajan Hindi


Maa-Annapurna-Devi-Image


अन्नपूर्णा माता की आरती हिंदी में | अन्नपूर्णा माता के भजन


भक्ति गीत : जय अन्नपूर्णा माता
जय जय जय हे, अन्नपूर्णा माता,
प्रत्येक मानव है तेरा गुण गाता।
तेरे बिन प्राणिहीन हो जाए पृथ्वी,
आदि काल से है मां तुमसे नाता।
जय जय जय हे………..

तुम भूखे पेट की भूख मिटाती हो,
मां हर चेहरे पर फूल खिलाती हो।
तेरे बिन संभव नहीं दिल धड़कना,
इस जीवन का श्रेय तुमको जाता।
जय जय जय हे……….

मन को पसंद है पहले तेरी पूजा,
क्षुधा मिटानेवाला कोई नहीं दूजा।
तेरा ही नाम जपा करती आत्मा,
तुमसे ही है परमात्मा का रास्ता।
जय जय जय हे………..

बड़ी निराली है माता तेरी कहानी,
हर जीवन पर छाई तेरी निशानी।
अपरंपार है हे माता तेरी महिमा,
कैसे भजूं मैं, मुझको नहीं आता।
जय जय जय हे………..

सोते जागते लोग जपते तेरी माला,
तुम ही जीवन में लाती हो उजाला।
कतरे कतरे पर है अधिकार तुम्हारा,
तेरे दर्शन से हर कष्ट भाग जाता।
जय जय जय हे ……………

प्रमाणित किया जाता है कि यह रचना स्वरचित, मौलिक एवं अप्रकाशित है। इसका सर्वाधिकार कवि/कलमकार के पास सुरक्षित है।

सूबेदार कृष्णदेव प्रसाद सिंह,
जयनगर मधुबनी बिहार/
नासिक (महाराष्ट्र)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ