Ticker

6/recent/ticker-posts

श्रीकांत साहित्य मंच की मासिक काव्यगोष्ठी सम्पन्न

श्रीकांत साहित्य मंच की मासिक काव्यगोष्ठी सम्पन्न

हरियाली तीज व मुंशी प्रेम चंद जयंती के अवसर पर लगी कवियों की सभा


मुम्बई 31 जुलाई 2022 दिन रविवार को श्रीकांत साहित्य मंच की मासिक काव्यगोष्ठी संस्था की सर्वे सर्वा आदरणीया अलका जैन आनंदी जी के आवास ग्रीन व्यू ओशिवरा में।आदरणीया अलका "शरर" जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।संचालन स्वयम अलका जैन "आनंदी"जी ने किया।मुख्य अतिथि काव्यसृजन के संस्थापक अध्यक्ष आदरणीय पं शिवप्रकाश जमदग्निपुरी की उपस्थिति आयोजन की गरिमा बढ़ा रही थी।

बहुत ही चिन्हित कवियों को इस आयोजन में आमंत्रित किया गया था।जिसमें प्रमुख रूप से आनंद पाण्डेय "केवल", "आत्मिक"श्रीधर,डॉ रोशनी किरण,अलका "शरर" और अलका जैन "आनंदी"जी पं.शिवप्रकाश जमदग्निपुरी आदि रहे।सभी ने हरियाली तीज के पावन पर्व पर आयोजित आयोजन में बहुविधाई रचनाएं प्रस्तुत कर आयोजन को सफलता प्रदान की।सरस्वती वंदना से आनंदी जी ने आयोजन की शुरुआत की तो आभार राजीव जैन जी ने प्रकट कर आयोजन का अवसान किया।

monthly-poetry-seminar-of-shrikant-sahitya-manch

मुख्य अतिथि पं.शिवप्रकाश जमदग्निपुरी जी ने आयोजक आनंदी जी के जज्बे को नमन करते हुए आयोजन को सफल बनाने उनके परिवार के योगदान की मुक्तकंठ से सराहना की।और कहा जहाँ आज के समय में सभी मोबाईल में व्यस्त हैं।कवियों को कोई सुनना नहीं चाहता।यहाँ तक कि परिवार के लोग भी नाक भौं सिकोड़ते हैं।वहीं आनंदी जी का परिवार कवियों के स्वागत सत्कार में तन मन से लगा रहा।साधुवाद है।अध्यक्षीय भाषण में आदरणीया अलका "शरर"जी ने सभी रचनाकारों की रचनाओं पर प्रकाश डालते हुए आनंदी जी का उत्साहवर्धन किया।और कहा कि भले ही संख्या कम रही पर शाम बहुत ही सुहावनी बन गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ