बच्चों में बदलाव | Bacchon Mein Badlav - Hindi Kavita
बच्चें में बदलाव
हवा जमाने की कितनी बदल गई,
न मामा के घर जाने का इंतजार....
न बुआ के आने की खुशी,
पब्जी की लेवल में डूबे युवा?
सीरियल की स्टोरी चलती दिन -रात।
वॉशरूम में बीड़ी और दारु धूम मचाये।
कक्षा में मास्टर को पढ़ाए?
होटल में मिलने को बुलाएं?
संस्कार का इनमे नमो निशान न पाएं,
बच्चें देते है आज - कल ज्ञान।
हरी सब्जियो से दूरी बनाओं।
पीजा बर्गर में स्वाद पायो....
मम्मी न हो परेशान.....
स्वाजी ज़ोमोटो में करो ऑडर?
मेसो में शॉपिंग करो?
किट्टी पार्टी बंद न करो?
हमसे जवाब -सवाल न करो।
प्रतिभा जैन
टीकमगढ़ मध्यप्रदेश
0 टिप्पणियाँ