ग्रीष्म ऋतु : बाल गीत | Summer Season Childrens Song in Hindi
विषय.... ग्रीष्म ऋतु
बाल गीत
ग्रीष्म ऋतु को तो आना है,
पसीने से तर हो जाना है,
बिजली भी तो छुट्टी लेती है,
गर्मी ने सबका चैन छीना है।
मौसमी फलों कीआयी बहार,
खरबूजे, तरबूजों पर पड़ी मार है,
पशु-पक्षी जल बिन बेहाल हैं
स्कूल में छुट्टी बच्चे खुश हैं।
दादा-नाना के घर जायेंगे हम,
आम लीची खूब खायेंगे हम,
दस दिन तो कर लें गे मस्ती हम,
पेड़ की छांव में बस लें गे हम।
(स्वरचित)
डॉ सुमन मेहरोत्रा
मुजफ्फरपुर, बिहार
दिनांक..11.6.22
0 टिप्पणियाँ