Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

Social Media Ko Samarpit Kavita सोशल मीडिया को समर्पित कविता

सोशल मीडिया की रील का यही तो धांसू ट्रेंड है


social-media-ko-samarpit-kavita


सोशल मीडिया के नुकसान पर कविता और शायरी


मांग में सिंदूर भरा रील में कह रही बॉयफ्रेंड है,
समझ में नहीं आ रहा ये कौन सा नया ट्रेड है!

कहीं पति-पत्नी कहीं बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड है,
रील में देखने को मिल रहे रोज नए ट्रेंड है!

खट्टी मीठी नोक झोंक कहीं रिश्तों का दी एंड है,
लोगों को हँसाने के लिए बजा रहे खुद का बैंड है।

हां में हां भरने के लिए पानी को कह रहे सैंड है,
सोशल मीडिया की रील का यही तो धांसू ट्रेंड है।

गँवार भी यहां पर अब तो कर रहा शेकहैंड है,
ना झुकना किसी को गंवारा ना होता कोई बैंड है।
सुमित मानधना 'गौरव',
सूरत, गुजरात

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ