Ticker

6/recent/ticker-posts

नीरव गीत : उदास मन पर कविता Neerav Geet Sad Poetry in Hindi

नीरव गीत : उदास मन पर कविता Neerav Geet Sad Poetry in Hindi

नीरव गीत
रात मैंने गुजारी मरघट पर
सुनाने, शांत नदी को
कोई आया था, नीरव गीत
पिया हलाहल,
मदहोश था।
चाॅंदभी सह न सका,
विलीन हुआ अंबर में,
मैं निष्प्राण सी
सुनती रही -----
मेरा ही टूटा कलेजा था,
चोट खा कर वह जमाने की
उसी के गुन गा रहा।
नदी सिहर उठी,
उसके रुदन से,
बन के फेन ऑंसू बहे,
एक ओर थी भॅंवर
एक ओर चिंता जली,
गीत के हर शब्द का,
अर्थ था,
मुझसे अब दूर।
(स्वरचित)
______डॉ सुमन मेहरोत्रा
मुजफ्फरपुर, बिहार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ