Ticker

6/recent/ticker-posts

जायका : स्वादिष्ट भोजन पर शायरी | भारतीय खानपान पर कविता

भारतीय व्यंजन रेसिपी पर कविता Food Shayari Poetry Status Quotes in Hindi


food-shayari-poetry-status-quotes-in-hindi

जायका : स्वादिष्ट भोजन पर शायरी | भारतीय खानपान पर कविता


जायका 

स्वाद जीभ पर पड़ता भारी, स्वाद भरा हो सारा खाना।
जायका जो बिगड़ गया तो, सबको पड़ता है पछताना।
हलवाई के पास तुम जाओ, ले आओ तुम गरम कचोरी।
खट्टी मीठी चटनी संग में, भूल नहीं जाना पानी पूरी।

गरम गरम जलेबी देखो, मुँह में आ जाता है पानी।
कुरकुरे समोसे भी है, बहुत याद आती है नानी।
आलू टिकियाँ सिक रही है, थोड़ी कढ़ी उसमे डालो।
खाने बिन जीना है कैसा, थोड़ा भाई मौज़ मना लो।

रसगुल्ले और रस मलाई, ठंडी ठंडी रबड़ी आई।
केसर बर्फी काजू कतली, बेसन चक्की बहुत भाई।
बूँदी लड्डू झूम रहे हैं, कलाकंद लेता अंगड़ाई।
घेवर की खुश्बू तो देखो, पेड़ों के बहार है छाई।

आइसक्रीम बिन खाना कैसा, बिन पान के जाना कैसा।
पनीर पकोड़े जम कर खाए, स्वाद के संग चलता पैसा।
ठूँस ठूँस का खाना खाओ, बड़े पेट से ना खबराओं।
शादी ब्याह का आया मौका, जीमने से ना शरमाओ।

फल फूलों की आई बहार, मीठे आए देखो आम।
तरबूज खरबूज हैं मीठे, अधिक नहीं इनके दाम।
अंगूरों के गुच्छे देखो, मीठा कितना इनका स्वाद।
पपीता होता गुणकारी, सेव को भी तुम दे दो दाद।

आलू छोले बेसन पकौड़े, माँ की हमको आती याद।
हाथों में जादू था उनके, खीर नहीं भूले बरसो बाद।
बीबी खिलाती बड़े प्यार से, उँगलियों को चाटा करते।
मोटे तगड़े हुवे बहुत हैं, किस्से अब तब बाँटा करते।

जबसे बीपी बढ़ गया है, खाने पर लग गई है रोक।
शुगर भी तो ऊपर है अब, बात बात पर होती टोक।
नमक मिर्च के खाना कैसा, जीवन लगता है भारी।
देख देख कर तरस रहे, जायका लेती दुनियाँ सारी।

श्याम मठपाल, उदयपुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ