Ticker

6/recent/ticker-posts

सोशल नेटवर्किंग रिलेशन बनाम रियल लाइफ रिलेशन

Social Networking Relation Versis Real Life Relation

Social Networking
आज कहीं पढ़ा मैंने की जो लोग Social Networking के ज़रिए मिलते है सब Fake होते है उनपे ट्रस्ट नहीं करना चाहिए

अच्छा! मज़े की बात ये है की ये वही होते हैं जो हर किसी के Inbox में घुसते हैं।

Maine सुना भी है अक्सर की Social Networking पे मिले हुए लोगों पे Trust नहीं करना चाहिए Actuallyमैं नहीं मानता ये सारी चीजें क्यूँकि मुझे खुद यहाँ पे कुछ लोग मिले हैं जो मुझे समझते हैं और जिन्हें मुझ पर भरोसा भी है जिनके दिल में मेरे लिए भरपूर जगह भी है और Viceversa उनके साथ मेरा भी रिश्ता हैफ़िक्र है कद्र है।

सोशल नेटवर्किंग रिलेशन बनाम रियल लाइफ रिलेशन

मेरा मानना है कभी कभी हमें सोशल मीडिया पे इतने उम्दा लोग मिल जाते हैं जो Real लाइफ़ में भी नहीं मिल सकते Cheat करना झूठ बोलना यह पास होना क़रीब होने से Decide नहीं होता ये इंसान की इक Choice है जो लोग साथ रहते हैं पास से आप जिन्हें जानते हैं वो भी बहुत बार आपको Cheat कर जाते हैं Cheat करना इक Choice है जो वो भी कर जाते हैं। हाँ जो रिश्ते में बंधे होते है जो हर दिन साथ सोते हैं।

Infact मैं मानता हूँ की Long Distance Ya Social Networking पे बनाएं गए रिश्ते सबसे पवित्र होते हैं जिनमे ना कोई उमीद होती है ना कोई लोभ बस इक Feelings और Attachment होता है बस निभाने और चाहने की नियत होनी चाहिए
जितेन्द्र कुमार सैनी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ