पुराने गीत संगीत तराने के महत्व पर कविता : पुराने गीत सदाबहार
गीत, तराना
संगीत, गीत, या तराने
सब भाए आज भी पुराने
अर्थ जिनमें हमें है मिलता
सुन लौट आते जैसे गुजरे जमाने।।
दिल के पटल पर आज भी छाए
लबों पर मुस्कुराहट आनंद लाए
आज कहां गीतों में पहली सी बात
अब के गीतों में बस शोर ही पाए।।
मेरे देश कि धरती, सोना उगले
ए मेरे वतन के लोगों जरा -----
एसे गीत जो वेदनाओं संग रुलाए
सच हकीकत से रुबरू गीत कराए
आज के बच्चों को समझाएं कैसे
ये डीजे पर थिरक शौर मचा शान जताएं।।
वीना आडवानी तन्वी
नागपुर, महाराष्ट्र
0 टिप्पणियाँ