साईं नाथ भजन शिरडी वाले साईं बाबा गीत साईं राम के भजन हिंदी में
साई भजन - तुही तू है।
साई तेरी दुआ से दुनिया मे रोशनी है।
गर कर दे तू करम यहा कुछ नहीं कमी है।
तेरी रहमतों से कायम ये दुनिया जहा है।
जिधर भी देखो हर तरफ नूर तेरा वहा है।
साई बाबा हर तरफ तुही तू है।
गर तू न होता बाबा कुछ भी न होता।
तेरे मुरीदों को क्या क्या न हस्र होता।
साई बाबा हर तरफ तुही तू है।
डाल दे तू नजर जिधर उधर कमाल हो जाये।
अन्धो को आंखे गूंगे की बोली धमाल हो जाये।
साई बाबा हर तरफ तुही तू है।
कहा से तू आया सिर्डी मे धुनि रमाया।
हर दुखियो के दुख तूने पल मे भगाया।
साई बाबा हर तरफ तुही तू है।
होके मजबूर तेरी चौखट सिर झुकाने आया।
दिल के दर्द साई बाबा को सुनाने आया।
साई बाबा हर तरफ तुही तू है।
अब तेरे सिवा न कोई यहा सहारा मेरा।
अंधेरी जिंदगी मेरी करो उजियारा मेरा।
साई बाबा हर तरफ तुही तू है।
श्याम कुँवर भारती (राजभर)
कवि /लेखक /गीतकार /समाजसेवी
बोकारो झारखंड मोब -9955509286
Read More और पढ़ें:
0 टिप्पणियाँ