Sai Mantra | Sai Mantra For Success
Sai Baba Ki Aarti | साईं बाबा की आरती हिंदी में लिखी हुई
जय साईं राम
आपके चरणों में जिसने अपना सिर रख दिया
घोर कलियुग में भी वो इस दुनिया से तर गया
महिमा ही कुछ ऐसी है बाबा आपके नाम की
नाम जिसने भी लिया होकर आपका रह गया
आपके चरणों में जिसने अपना सिर रख दिया
घोर कलियुग में भी वो इस दुनिया से तर गया
महिमा ही कुछ ऐसी है बाबा आपके नाम की
नाम जिसने भी लिया होकर आपका रह गया
Very Powerful Sai Slokas
श्रद्धा और सबूरी का पाठ जिसने पढ़ लिया
सारे वेदों और पुराणों का ज्ञान उसने भर लिया
भीड़ इतनी है तेरे दर पर मैं जाऊँ भी तो कैसे
दिख गया तू सामने बस स्मरण भर कर लिया
सोचकर था मैं परेशान क्या लिखूँ कैसे लिखुँ
बस कलम ली हाथ में शब्दों को तूने भर दिया
डॉ अनिल कुमार बाजपेयी
जबलपुर
सारे वेदों और पुराणों का ज्ञान उसने भर लिया
भीड़ इतनी है तेरे दर पर मैं जाऊँ भी तो कैसे
दिख गया तू सामने बस स्मरण भर कर लिया
सोचकर था मैं परेशान क्या लिखूँ कैसे लिखुँ
बस कलम ली हाथ में शब्दों को तूने भर दिया
डॉ अनिल कुमार बाजपेयी
जबलपुर
0 टिप्पणियाँ