आज 73वें गणतंत्र के शुभअवसर पर सी० एस० स्कूल माडर के प्रांगण में उपस्थित मेरे प्यारे छात्र- छात्राओं, शिक्षक बन्धु, शिक्षिकाओं एव ग्रामीण बंधु।
मेरे प्यारे बच्चों तुम्हीं हमारे देश के भविष्य हो। आज तुम जितनी मजबूत बुनियाद डालोगे, जितना सुदृढ आधार बनाओगे उतना ही अच्छा तुम्हारा भविष्य होगा। अनुशासन, धैर्य, मिहनत एवं लगन ही सफलता की मूल कुंजी है। तुम्हारे सामने पूरा खुला आसमान पड़ा है जितनी मिहनत करोगे उतनी ऊँचाई पर जाओगे। हमारे विद्यालय में एक से बढ़कर एक नगीने हैं जो अलग-अलग क्षेत्र में नाम कर अपने विद्यालय का नाम खगड़िया में ही नहीं बल्कि पूरे देश में नाम रौशन कर रहे हैं। संगीत, खेल के साथ-साथ हिंदी में भी वाद-विवाद प्रतियोगिता में DM के हाथों आज चार हजार का सम्मान मिला।
पूरे दमखम के साथ अपनी मंजिल की ओर कदम बढ़ाओ सफलता तुम्हारे कदम चूमेगी। मैं अपने सहयोगी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का भी शुक्रगुजार हूँ जो हर कदम पर मेरा सहयोग दे रहे हैं मेरे साथ हैं। धन्यवाद
डॉ० विभा माधवी
प्रभारी प्रधानाध्यापक
सी० एस० विद्यालय माडर, खगड़िया
0 टिप्पणियाँ