Ticker

6/recent/ticker-posts

हिंदी कविता : कौन है वो - हरजीत सिंह मेहरा Hindi Poem, Kaun Hai Woh

हिंदी कविता : कौन है वो - हरजीत सिंह मेहरा Hindi Poem, Kaun Hai Woh

कौन है वो...?
हिंदी कविता : कौन है वो - हरजीत सिंह मेहरा Hindi Poem, Kaun Hai Woh

कौन है वो...
जो अपने अंगवस्त्र से,मजलूमों के आंसू पूछ रहा है,
जो अपनी अनदेखी कर,सबका भला सोच रहा है,
जो मसीहा बनके सबके..सितमों को झेल रहा है,
जो खुद दुविधा में रहके,सबका उद्धार सोच रहा है।

कौन है वो...
जो निरक्षरता के तमस में,शिक्षा के दीए जलाए हैं,
जो असत्य के पथ पर,सच्चाई का मार्ग दिखाए है,
जो नफरत की जंग में,मोहब्बत का बीज बोए है,
जो खुद आंसू बहा के,सब को कैसे हंसाए हुए है।

कौन है वो...
जो गुमनामी के अंधेरे में,अपनी पहचान छुपाता है,
जो ना अखबार,ना इश्तेहार में,पर दिलपे छप जाता है,
जो सरहद पर जवानों में,जोश का जज्बा जगाता है,
जो सूरज की पहली किरण बन, जीने की राह दिखाता है।
 
कौन है वो...
जो अराजकता के साम्राज्य में, शांतिका पाठ पढ़ाता है,
जो भटके हुए कदमों को,मंजिल की राह दिखाता है,
जो अमीर-गरीब जात-पात के, भेद भाव मिटाता है,
जो रंगभेद को दरकिनार कर, सबको गले लगाता है।

कौन है वो...
जो राष्ट्रगान सुना-सुना कर,तिरंगे का मान बढ़ाए,
जो रणवीरों की गाथा गाके,देश प्रेम की ज्वाला जगाए,
जो अहिंसा के पथ पे चलके, हिंसा पे अंकुश लगाए,
जो निष्ठुर निर्दई लोगों के हाथों, प्रकृति की रक्षा कराए!

कई सवाल दिल में हैं,हल कोई ना भाता है..
हर सवाल के बाद बस,एक ही सवाल आता है..
 
" कौन है वो...? "
हरजीत सिंह मेहरा
लुधियाना,पंजाब

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ