Ticker

6/recent/ticker-posts

शिकसा काव्य संगम कोरबा की उन्नीसवीं कड़ी का हुआ आयोजन

शिकसा काव्य संगम कोरबा की उन्नीसवीं कड़ी का हुआ आयोजन

शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ जिला कोरबा द्वारा शिक्षक और छात्रों के लेखन क्षमता को निखारने व मंच प्रदान कर प्रोत्साहित करने के लिए एक ऑनलाइन पाक्षिक कार्यक्रम "शिकसा काव्य संगम कोरबा" आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम के उन्नीसवीं कड़ी के मुख्य अभ्यागत श्री विजय कुमार लहरे विकासखंड शिक्षा अधिकारी नवागढ़ जांजगीर चांपा ने कार्यक्रम का प्रशंसा करते हुए संस्थापक डॉ शिवनारायण देवांगन के संयोजन, जिला इकाई के अध्यक्ष श्रीमती गीता देवी हिमधर व अकादमी के पूरे टीम को शुभकामनाएं देते हुए महिला सशक्तिकरण के बारे में बताया।
the-nineteenth-episode-of-shiksa-kavya-sangam-korba-was-organized
विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री कौशलेंद्र पटेल प्रांताध्यक्ष, श्री पवन कुमार सिंह महासचिव, श्री जितेंद्र कुमार रत्नाकर संगठन मंत्री, श्री बोधीराम साहू संयुक्त सचिव श्री विनोद कुमार सिंह संरक्षक,एम पी पटेल ब्याख्याता, श्री घनश्याम प्रसाद श्रीवास सहायक शिक्षक ने कार्यक्रम को संबोधित किया। अध्यक्षता कर रही श्रीमती गीता देवी हिमधर राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता फरसवानी अध्यक्ष जिला इकाई कोरबा ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन के साथ ही सभी का स्वागत व अभिनंदन किया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना कु. विजयलक्ष्मी मिश्रा व्याख्याता हरन मूडी, राज गीत श्रीमती गीता बंजारे शिक्षिका आमगांव हरदी बाजार के सुमधुर गीत से हुआ। आमंत्रित कवि में श्री वेद राम जाटवर व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंधिया, श्री शिव कुमार साहू सहा. शि. प्राथ. शाला नवागांव कला, श्रीमती रशीदा बानो सहा. शिक्षक आश्रम शाला बिंझरा, श्रीमती द्रौपदी साहू शिक्षिका जय भारत इंग्लिश हाई स्कूल कटघोरा,श्री देव नारायण राज सहा. शिक्षक प्राथ. शाला तलाईकुंडी, श्रीमती कौशल्या खुराना व्याख्याता अरदा और बाल कवियों में कु. श्वेता जगीतानाथ, कु.सुरमिला 12वीं, कु. कामना पटेल 12वीं शा. उ. मा. वि. अरदा ने अपना स्वरचित गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन श्री रुपेश कुमार चौहान सहा. शिक्षक एकलब्य आवासीय विद्यालय छुरीकला, और आभार प्रदर्शन श्रीमती मधुलिका दुबे शिक्षिका जमनीपाली व महासचिव कोरबा इकाई ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थापक व संयोजक डॉ शिवनारायण देवांगन,श्री जगन्नाथ हिमधर, श्रीमती शांति थवाईत, मानिकचंद हिमधर प्रोफेसर व संरक्षक कोरिया सूरजपुर, शकुंतला पटेल, जमुना देवी गढ़वाल, गोपाल प्रसाद बंजारे, राकेश टंडन, सविता जायसवाल, वसुंधरा कुर्रे, श्वेता सोनी जिलाध्यक्ष कोरिया, कविता हिमधर, शिल्पी जायसवाल व शिक्षक कला साहित्य अकादमी जिला इकाई कोरबा के समस्त पदाधिकारी कार्यकारिणी व सदस्यगण का योगदान रहा।
रिपोर्ट : द्रोपदी साहु

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ