Ticker

6/recent/ticker-posts

कलम की शक्ति पर कविता Power of Pen Quotes in Hindi Kavita

Poem On Pen In Hindi | कलम पर कविता हिंदी में

मेरी कलम
मेरी कलम जनचेतना की ताकत है,
मेरी कलम अन्याय के खिलाफ लड़ती है,
मेरी कलम जन पीड़ा को समझती है,
हर संभव प्रयास करती है,
मेरी कलम उन्हें न्याय दिलाने की।

Kalam Ki Sakti - कलम की शक्ति

मेरी कलम वह मार्ग बताती है,
जिंदगी को खूबसूरत बनाना है कैसे?
मेरी कलम कर्म करने के लिए कहती है,
मेरी कलम जन की आवाज है,
मेरी कलम उनकी हथियार है,
जिनकी आवाज को दबाया जाता है,
मेरी कलम सच्चाई को बयां करती है,
झूठों का कभी साथ नहीं देती।

मेरी कलम अधिकार दिलाती है,
मेरी कलम शोषण के विरुद्ध लिखती है,
मेरी कलम पर किसी का दबाव नहीं,
हमारी कलम ही हमारी रक्षक है,
हमारी कलम हमें एक सभ्य नागरिक बनाती है,
हमारी कलम पूजनीय वंदनीय है,
सब के भविष्य को उज्ज्वल बनाती है,
मेरी कलम मेरी है।
जय हिंद 
(मौलिक रचना)
चेतना चितेरी, प्रयागराज
13/12/2020,6:15pm

poem-on-pen-in-hindi-kalam-par-kavita-kalam-ki-sakti


कलम की ताकत पर शायरी | कलम पर कविता

बताओ मेरी कलम
चलो आज फिर कलम उठाऊं
कलम से पुछूं क्या मैं सजाऊं
शब्द, जज़्बात संग दर्द बताऊं
कलम कहे कुछ एसा लिख मैं मुस्काऊं।।

कलम से मैं कहूं कैसे खुद को बदल पाऊं
कैसे चेहरे पर हसी का नकाब लगाऊं
जख्म़ ही जख्म़ भरे सीने में दर्द कैसे मिटाऊ
सीना चाहती लिख हर जख्म़ पर सी ना पाऊं।।

नायाब शब्द हैं मेरे सुन ओ मेरी कलम आज
इन बिखरे हुए शब्दों को समेट मैं ही महकाऊं
चहकना चाहती मैं भी वीणा नाम से मेरी कलम
पर बता तू मेरी कलम धुन और साज कहां से लाऊं।।

चलो कुछ पल मिटा ही देती जिंदगी से अपनी
मैं दर्द ए शायरा ।।
पर बताओ वो कुछ पल भी न आने देते दर्द
जिंदगी में जिससे मैं वीणा को जीना सिखाऊं।।

बताओ मेरी कलम।।२।।

वीना आडवाणी तन्वी
नागपुर, महाराष्ट्र
Read More और पढ़ें:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ