Ticker

6/recent/ticker-posts

आयकर दिवस 24 जुलाई पर कविता Poem On Income Tax Day In Hindi

आयकर दिवस 24 जुलाई 2021 पर कविता Poem On Income Tax Day In Hindi

आयकर दिवस(२४ जुलाई)
(कविता)

भारत में आयकर दिवस कब मनाया जाता है? | आयकर विभाग के कार्य

“हमारे देश भारत में २४ जुलाई को हर वर्ष आयकर दिवस के रुप में मनाया जाता है और बहुत सारी जानकारियां सार्वजनिक की जाती हैं।''
कविता भी कुछ कहना चाहती है, आयकर दिवस पर, तो जानिए कविता के विचार :-

आयकर दिवस पर कविता

आयकर भरना शान स्वाभिमान की बातें होती हैं,
आय छुपाने से बढ़ती है कर दाता की परेशानी।
बहाने बनाकर आयकर नहीं चुकाना अपराध है,
इसे कहते हैं साथियों, अपने वतन से बेईमानी।
देश के ईमानदार करदाता कभी पीछे नहीं रहते,
कर चुकाकर बनते अपने समाज में स्वाभिमानी।
आयकर भरना शान……
आयकर के दायरे में आनेवाले देशभक्ति दिखाएं,
आयकर विभाग के आगे, चलती नहीं मनमानी।
पड़ता जब किसी पर आयकर विभाग का छापा,
नकली शराफत पल भर में, हो जाती पानी पानी।
अपनी आय की जानकारी देना, गर्व की बात है,
आयकर पर ठीक नहीं है, कोई आनाकानी।
आयकर भरना शान……
आयकर चोरी करनेवाले को, जाना पड़ता है जेल,
कानून के आगे हो जाती है सारी चालाकी फेल।
चक्कर लगा लगाकर, निकल जाता पांव का तेल,
अनुचित है खेलना, देश के कानून से गंदा खेल।
आय छुपाने वालों का हाल, बड़ा बुरा होता है,
कभी जेल, कभी बेल, नित्य नित्य नई कहानी।
आयकर भरना शान……
आयकर से भरता है जब, देश का खाली खज़ाना,
तब जनता को मिलता है, विकास का नजराना।
आयकर पर देश का, मौसम निर्भर करता है,
कोने कोने में छलकता है, हंसी खुशी का पैमाना।
सबक सिखाना शत्रुओं को, आसान हो जाता है,
आयकर से बदल सकती है, हम सबकी जिंदगानी।
आयकर भरना शान……

आयकर दिवस 24 जुलाई पर कविता Poem On Income Tax Day In Hindi

आयकर दिवस फोटो Income Tax Day Image

Read More और पढ़ें:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ