Ticker

6/recent/ticker-posts

भगवान जगन्नाथ जी की आरती | भगवान जगन्नाथ जी के भजन Jagannath Aarti Lyrics In Hindi

भगवान जगन्नाथ की महिमा, रथ यात्रा विशेष भजन आरती हिंदी में लिखी हुई

भजन : भगवान जगन्नाथ
(रथ यात्रा विशेष विनती)

हे भगवान जगन्नाथ, बना दो बिगड़ी बात,
रथ यात्रा देखकर, दूर हो गई हर परेशानी।
कोटि कोटि प्रणाम, नित करते हम तुमको,
अपनी कृपा बनाए रखना सब पर हे दानी।
हे भगवान जगन्नाथ……

तुम जगत के स्वामी, तुम हो अंतर्यामी,
भरे पड़े हैं दोष हम में, हम ठहरे कामी।
क्षमा कर दो और ले लो अपने शरण में,
बिठाकर चरण में दिखा दो शाम सुहानी।
हे भगवान जगन्नाथ……

जन्म जन्म के लिए बना लो अपना दास,
सारी सेवा करेंगे हम, रख लो अपने पास।
कोरोना काल से जग को बचा लो प्रभु जी,
संकट टल जाएगा, कर दो थोड़ी मेहरबानी।
हे भगवान जगन्नाथ…..

जीवन को सारे सुख देती है रथ यात्रा तेरी,
सारी दुनिया पर बरसती स्वामी कृपा तेरी।
तेरी महिमा जहां प्रभु, वहीं स्वर्ग होता है,
हमें गले लगा लो, भूलकर हमारी नादानी।
हे भगवान जगन्नाथ……

भगवान जगन्नाथ जी के भजन Jagannath Aarti Lyrics In Hindi

भगवान जगन्नाथ जी के भजन Jagannath Aarti Lyrics In Hindi

प्रमाणित किया जाता है कि यह रचना स्वरचित, मौलिक एवं अप्रकाशित है। इसका सर्वाधिकार कवि/कलमकार के पास सुरक्षित है।

सूबेदार कृष्णदेव प्रसाद सिंह,
नासिक (महाराष्ट्र)/
जयनगर (मधुबनी) बिहार

मुक्तक - हे जगन्नाथ

चले है बैठ रथ पर प्रभु जगन्नाथ संग भ्राता बलराम।
बनाते सबके बिगड़े काम लेता जो प्रेम से तेरा नाम।
बहन भ्राता संग बिराजे पूरी राधा संग बसे बृंदावन।
करो कृपया हे जगन्नाथ जय हो तेरी जय राधेश्याम।
श्याम कुंवर भारती।
Read More और पढ़ें:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ