बिहार स्टेट का रिजल्ट Bihar STET Result 2021 Latest Scam
STET रिजल्ट पर त्वरित कविता
मत पूछो हा मत पूछो
क्या खेल तमाशा हुआ
खबर छपी अखबार में
फिर घोटाला हुआ।
बिकी किरणे रवि की
सत्ता के बाजार में
कुछ लाख में बिकी
तो कई कई हजार में
ज्ञान अर्जित किया
सब नकारा हुआ
खबर छपी अखबार में
फिर घोटाला हुआ।
शर्म आने लगीं है
अब तो श्रम को
शिक्षा से ज्यादा मिला
है महत्व धन को
पैरवी पैगाम जिसका
उसी का गुजारा हुआ
खबर छपी अखबार में
फिर घोटाला हुआ।
बांटी मधुर जो खुशी से
वह ही माहुर बना
मंजिल मिलने से पहले
छल ही आतुर दिखा
सौदा मेरे सपनो का
हकीकत से ज्यादा हुआ
खबर छपी अखबार में
फिर घोटाला हुआ।
उम्मीद उम्र भर रहेगी
खबर समाचार में
ढल ना जाये जवानी
बस इसी इंतजार में
किया था जो तुमने
पूरा ना वह वादा हुआ
खबर छपी अखबार में
फिर घोटाला हुआ।
गरीबी निर्धनता ही
क्या पथ में बाधा रहा
कदम कदम पर में क्यू
मैं ही बस बेचारा रहा
लगता है कि अब नेक
नही तेरा इरादा हुआ
खबर छपी अखबार में
फिर घोटाला हुआ।
सोनू कुमार मिश्रा
मत पूछो हा मत पूछो
क्या खेल तमाशा हुआ
खबर छपी अखबार में
फिर घोटाला हुआ।
बिकी किरणे रवि की
सत्ता के बाजार में
कुछ लाख में बिकी
तो कई कई हजार में
ज्ञान अर्जित किया
सब नकारा हुआ
खबर छपी अखबार में
फिर घोटाला हुआ।
शर्म आने लगीं है
अब तो श्रम को
शिक्षा से ज्यादा मिला
है महत्व धन को
पैरवी पैगाम जिसका
उसी का गुजारा हुआ
खबर छपी अखबार में
फिर घोटाला हुआ।
बांटी मधुर जो खुशी से
वह ही माहुर बना
मंजिल मिलने से पहले
छल ही आतुर दिखा
सौदा मेरे सपनो का
हकीकत से ज्यादा हुआ
खबर छपी अखबार में
फिर घोटाला हुआ।
उम्मीद उम्र भर रहेगी
खबर समाचार में
ढल ना जाये जवानी
बस इसी इंतजार में
किया था जो तुमने
पूरा ना वह वादा हुआ
खबर छपी अखबार में
फिर घोटाला हुआ।
गरीबी निर्धनता ही
क्या पथ में बाधा रहा
कदम कदम पर में क्यू
मैं ही बस बेचारा रहा
लगता है कि अब नेक
नही तेरा इरादा हुआ
खबर छपी अखबार में
फिर घोटाला हुआ।
सोनू कुमार मिश्रा
भ्रष्टाचार पर शायरी और कविता
भ्रष्ट शिक्षा विभाग पर शायरी Shayari On Corrupt Education Department
Read More और पढ़ें:
0 टिप्पणियाँ