Dua-Shayari-Premnath-Bismil-Dua Shayari Image In Hindi
दिल को कुरान ऐ खुदा कर दे! | Dua Shayari In Hindi
दुआ
मुझको हर ऐब से जुदा कर दे!
जिंदगी हो मीरी, तिरी ख़ातिर,
दीन पर मुझको तो फ़िदा कर दे!
दिल में उल्फ़त हो हर किसी के लिए,
इस क़दर मुझको बा-वफ़ा कर दे!
तेरी क़ुदरत है, इस कदर मौला!
खोटे सिक्के भी तो खरा कर दे!
सच को लिखने की दे मुझे हिम्मत!
नाम दुनिया में तू मिरा कर दे!
अब्र रहमत का बख्श दे फिर से,
इस जहां को हरा भरा कर दे!
बख़्श दे! ऐसे रोशनी मुझको,
मैं बुरा हूँ बहुत !, भला कर दे!
मांगता हूँ मैं बस दुआ "बिस्मिल"
मुझ पे एहसान अब ज़रा कर दे!
प्रेमनाथ "बिस्मिल"
मुरादपुर, महुआ, वैशाली, बिहार
दिल को कुरान ऐ खुदा कर दे!
जिंदगी हो मीरी, तिरी ख़ातिर,
दीन पर मुझको तो फ़िदा कर दे!
दिल में उल्फ़त हो हर किसी के लिए,
इस क़दर मुझको बा-वफ़ा कर दे!
तेरी क़ुदरत है, इस कदर मौला!
खोटे सिक्के भी तो खरा कर दे!
सच को लिखने की दे मुझे हिम्मत!
नाम दुनिया में तू मिरा कर दे!
अब्र रहमत का बख्श दे फिर से,
इस जहां को हरा भरा कर दे!
बख़्श दे! ऐसे रोशनी मुझको,
मैं बुरा हूँ बहुत !, भला कर दे!
मांगता हूँ मैं बस दुआ "बिस्मिल"
मुझ पे एहसान अब ज़रा कर दे!
प्रेमनाथ "बिस्मिल"
मुरादपुर, महुआ, वैशाली, बिहार
1 مجھ کو ہر عیب سے جدا کر دے | پریم ناتھ بسمل دعا شاعری
2 English shayari on life, Dua shayari Premnath Bismil
मुनाजात दुआ इन हिंदी | Munajat Lyrics In Hindi | Munajat of Ramzan
बे इंतिहा नवाज़िशों वाले ऐ मेरे रब– रब की रहमत दुआ शायरी Dua Shayari
0 टिप्पणियाँ