Ticker

6/recent/ticker-posts

सड़क सुरक्षा पर कविता हिंदी में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस कविता

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस फोटो National Security Day Photo

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस फोटो National Security Day photo

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस स्लोगन National Security Day Slogan

सुरक्षा से समझौता नहीं

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस
सुरक्षा से समझौता है खिलवाड़ जीवन से,
यह समझौता देर सबेर पड़ता जरूर भारी।
कितना भी जरूरी काम हो, या जल्दबाजी,
एक असुरक्षा से चली जाती जान प्यारी।
जबतक सुरक्षा साथ है, जीत ही जीत है,
हमें निभानी चाहिए सदा सुरक्षा से यारी।
सुरक्षा से समझौता…
सुरक्षा पर कविता हिंदी में
कई लोग आदतन मजबूर नियम तोड़ते,
हेलमेट नहीं पहनकर, अपना सर फोड़ते।
लाल संकेत देखते हैं, लेकिन नहीं रुकते,
ट्रैफिक पुलिस पकड़ती, तो हाथ जोड़ते।
मन अनुभव नहीं करता, अपनी गलती,
असुरक्षा का साथ है, सबसे बड़ी बीमारी।
सुरक्षा से समझौता…
सुरक्षा है तो जान है, जान है तो जहान है,
असुरक्षा की दुनिया में हर कोई परेशान है।
राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह स्पष्ट संदेश दे रहा,
अपने कर्म करो, हमारा देश कर्म प्रधान है।
सुरक्षा के नियम हमारा मार्गदर्शन करते हैं,
होशियार रहें और दिखाएं अपनी होशियारी।
सुरक्षा से समझौता…
प्रमाणित किया जाता है कि यह रचना स्वरचित, मौलिक एवं अप्रकाशित है। इसका सर्वाधिकार कवि/कलमकार के पास सुरक्षित है।
सूबेदार कृष्णदेव प्रसाद सिंह,
नासिक (महाराष्ट्र) जयनगर (मधुबनी) बिहार
Read More और पढ़ें:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ