पहली मोहब्बत की शायरी Attitude Shayari For Girls
Attitude Shayari Photo-एटीट्यूड फोटो डाउनलोड
ग़ज़ल
छत पर क्या अपनी आए वो नाज़ ओ अदा के साथ
उड़ने लगी पतंग हमारी हवा के साथ
देखेंगे मुझ को साथ तो पूछेंगे तुम से लोग
किस बावरे को रखते हो अपने लगा के साथ
क्यों कर न रंग लायेंगी उनकी हथेलियाँ
शामिल है ख़ूने दिल मेरा रंग ए हिना के साथ
चालाकियाँ तो देखिए उस नामुराद की
वो ज़हर मुझ को देता है हँसकर दवा के साथ
मुझ को यक़ीं है होती यक़ीनन क़ुबूल वो
आमीन आप कहते जो मेरी दुआ़ के साथ
इक उम्र हम ने काट दी हँस कर सज़ा के साथ
मैं अपना ग़मगुसार समझता रहा जिन्हें
करते रहे फ़रेब वो मेरी वफ़ा के साथ
कैसे फ़राज़ उस को भुलाएँ बताइए
आता है याद हम को वो बाद - ए- सबा साथ
सरफ़राज़ हुसैन फ़राज़ पीपलसाना मुरादाबाद
छत पर क्या अपनी आए वो नाज़ ओ अदा के साथ
उड़ने लगी पतंग हमारी हवा के साथ
देखेंगे मुझ को साथ तो पूछेंगे तुम से लोग
किस बावरे को रखते हो अपने लगा के साथ
क्यों कर न रंग लायेंगी उनकी हथेलियाँ
शामिल है ख़ूने दिल मेरा रंग ए हिना के साथ
चालाकियाँ तो देखिए उस नामुराद की
वो ज़हर मुझ को देता है हँसकर दवा के साथ
मुझ को यक़ीं है होती यक़ीनन क़ुबूल वो
आमीन आप कहते जो मेरी दुआ़ के साथ
Attitude Shayari In Hindi
जो कुछ बची है वो भी गुज़र जाएगी यूँहीइक उम्र हम ने काट दी हँस कर सज़ा के साथ
मैं अपना ग़मगुसार समझता रहा जिन्हें
करते रहे फ़रेब वो मेरी वफ़ा के साथ
कैसे फ़राज़ उस को भुलाएँ बताइए
आता है याद हम को वो बाद - ए- सबा साथ
सरफ़राज़ हुसैन फ़राज़ पीपलसाना मुरादाबाद
Read More और पढ़ें:
0 टिप्पणियाँ